ETV News 24
उत्तर प्रदेशदेश

ग्रमपंचायत एवंम ग्राम प्रधान के मिली भगत से मनरेगा का रूपया निकालकर फर्जी ढ़ग से कर रहा सरकारी धन का बंदर बाँट

न्यूज उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

यूपी हेड – वागीश कुमार
Etv न्यूज 24

सुल्तानपुर – प्रतापपुर कमैचा ब्‍लाक क्षेत्र अन्‍तर्गत सेमरी खुर्द का मामला ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान राम भजन यादव द्वारा दर्जनों मनरेगा के कार्ड सिर्फ इसलिए बनवा दिये गये हैं कि उनको मजदूरों की मजदूरी का आधे से अधिक धन मजदूरों के खाते से जबरन निकलवाकर ग्राम प्रधान को मिल जाये जिनमें कुछ लोग न तो आज तक किसी दिन मजदूरी करने गये है । और न ही उनको यह पता है । कि उनका जॉब कार्ड बना है । फिर भी उनके खाते में पैसा हस्‍तान्‍तरित हो चुका और ग्राम प्रधान द्वारा उनसे रूपया निकालकर देने को कहा इसी गांव के निवासी दिनेश उपाध्‍याय सुत पारसनाथ का यह कहना है । कि मेरा और मेरी पत्‍नी पूनम देवी से केवल राशन कार्ड के बहाने आधार कार्ड एवं पासबुक की छायाप्रति मांगी गयी थी। लेकिन मेरे खाते में मनरेगा का रूपया यानी मजदूरी कैसे आ गयी। क्‍या ब्‍लाक के अधिकारी व कर्मचारी बिना किसी व्‍यक्ति के काम किये ही मनरेगा की मजदूरी को भेज दे रहे है। इसी क्रम में राहुल जो कि ग्राम प्रधान का पुत्र है, ढाखापुर विद्युत उपकेन्‍द्र पर संविदा कर्मी भी है जिसका नाम मनरेगा की लिस्‍ट में है जॉब कार्ड धारक है जिसके खाते में भी विना मजदूरी किये रूपया भेजा गया है। इस प्रकार रामसुख पाल, अखिलेश उपाध्‍याय, राहुल सहित कई लोगों के जॉब कार्ड बनाकर नाजायज ढंग से लाभ प्रदान किया जा रहा है। इनमें से तो कुछ ऐसे हैं जो चाँदा बाजार में अपनी बडी बडी दूकान के मालिक है, मनरेगा में काम करना तो उनके बस की बात ही नहीं है तथा साथ ही उनसे 90 प्रतिशत मजदूरी का रूपया दबंगयी द्वारा निकलवा ले लेता वही जिसकी सूचना माननीय मुख्‍यमंत्री उ0प्र0 व माननीया जिलाधिकारी सुलतानपुर को भी दिनेश उपाध्‍याय द्वारा दिया जा चुका है। लेकिन अभी तक इस बिंदुओं पर जाँच के नाम पर अधिकारी मौन।

Related posts

गरीब की जमीन हथियाने मे दबंग के आगे अधिकारी बौना नहीं हो रही कोई कार्यवाही

ETV News 24

तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत

ETV News 24

विकासशील इंसान पार्टी ने आगामी जुलाई को डिजीटल रैली को सफल बनाने को लेकर हुआ बैठक-

ETV News 24

Leave a Comment