ETV News 24
देशबिहाररोहतास

शासकीय सामापक का डालमियानगर में कंपनी बनाने का आवाहन

सासाराम
ब्यूरो चीफ संदीप भेलारी . रोहतास जिला के डालमियानगर में कंपनी रजिस्ट्रार और शासकीय समापक हिमांशु शेखर ने डालमियानगर वासियों से रोहतास इंडस्ट्रीज कांप्लेक्स परिसर में उत्पादक कंपनी की स्थापना का आह्वान करते हुए कहा कि अगर यहां के लोग इस दिशा में सामूहिक पहल करते हैं तो वह हर संभव तकनीकी मदद के साथ उनका पक्ष पटना हाईकोर्ट कंपनी जज के समक्ष रखेंगे। हिमांशु शेखर ने यह बात रोहतास इंडस्ट्रीज कांप्लेक्स प्रबंधन की ओर से प्रशासनिक भवन (जेनरल आफिस) में आयोजित राहत वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया, देश, प्रदेश कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है और इसके लिए पुरजोर कोशिश हो रही है कि कोरोना संक्रमण से पैदा हुई महामारी (कोविड-19) के सामुदायिक-प्रसार पर अंकुश लग सके। जब तक कोरोना संक्रमण से बचने की दवा की ईजाद नहींहो जाती, तब तक शारीरिक दूरी और मास्क प्रयोग की जीवनशैली ही इससे बचाव का बेहतर उपाय है। उन्होंने कहा कि रोहतास इंडस्ट्रीज कांप्लेक्स प्रबंधन आगे भी समय-समय पर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के मद्देनजर निरुपायों-असहायों के लिए राहत कार्यक्रम चलाता रहेगा

Related posts

चकमेहसी पुलिस ने 33 कार्टून अंग्रेजी शराब माली नगर से बरामद किया

ETV News 24

दो बाइक की टक्कर में एक बाइक सवार गंभीर रेफर

ETV News 24

करमैनी गांव के पास मिला नवजात

ETV News 24

Leave a Comment