ETV News 24
देशबिहाररोहतास

कहीं आपके खाद्य पदार्थों के साथ कोरोना तो घर नहीं आ रहा, रहें सतर्क

सासाराम ब्यूरो चीफ संदीप भेलारी

सासाराम
रोहतास कोरोना संक्रमण के मामलों को रोकने के लिए अभी तक कोई सटीक उपचार उपलब्ध नहीं हो सका है।लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को जरुरी सावधानी बरतकर रोका जा सकता है। इस दिशा में सरकारी संस्थानों के अन्य सहयोगी संस्थाएं भी निरंतर कार्य कर रही है ताकि देश में कोरोना संक्रमण को सामुदायिक प्रसार में तब्दील होने से बचाया जा सका। इसको लेकर एफएसएसएआई( फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैण्डर्ड अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया) ने फ़ूड हाइजीन एवं उपभोक्ताओं में कोरोना प्रसार को रोकने के लिए सुरक्षा एवं पोषण गाइडलाइन्स जारी की है। जिसमें खाद्य पदार्थों की खरीदारी, डिलीवरी पॉइंट्स से खाना आर्डर करने, खाद्य पदार्थों की साफ़-सफ़ाई सहित खाना बनाने के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव की विस्तार में जानकारी दी गयी है।ग्रोसरी या किराना स्टोर में जाने से पूर्व मास्क एवं ग्लोब्स के इस्तेमाल करने, भीड़-भाड़ वाले स्टोर में जाने से बचने, ऑनलाइन पेमेंट करने, स्टोर में अन्य लोगों से सामाजिक दूरी बनाने, स्टोर में जाने के लिए अलग से कपड़ों के इस्तेमाल करने जैसी  सावधानियाँ  बरतकर संक्रमण से बचा जा सकता है।बताया गया है कि स्टोर में जाने के बाद उन्हीं चीजों को छुए जिन्हें खरीदना हो, स्टोर के अंदर काउंटर या कॉमन छुए जाने वाली चीजों को स्पर्श नहीं करें, अपनी आँख, मुँह एवं नाक को स्टोर के भीतर नहीं छुएं. घर पहुंचने के बाद अपने जूते,कपडे एवं खीरदारी वाली बैग को अलग कर रखें। साथ ही इसके बाद हाथों को अच्छी तरह साफ़ करें एवं मोबाइल को भी सैनिटाइज्ड करें।बाजार से खरीदे गए फल, सब्जियां, पैक्ड मिल्क, मिट एवं अंडे एवं अन्य खाद्य पदार्थों की सफाई करना जरुरी है। फल एवं सब्जियों को गुनगुने पानी से अच्छी तरह साफ़ करें या पानी में 50 पीपीएम क्लोरीन मिलाकर इसे साफ़ करें। पैक्ड दूध को घर लाने के बाद पैकेट को अच्छी तरह पानी से धोएं।डिलीवरी बॉय जब खाना आपके यहा पहुचाने आये तब उससे दूरी बनाकर ही खाना लें।कोशिश करने खाने का पेमेंट ऑनलाइन किया जा सके। फ़ूड पैकेट लेने के बाद इसे तुरंत इस्तेमाल करने की जगह किसी खाली जगह पर इसे कुछ देर के लिए रखें।खाना बनाते समय अधिक स्वच्छता का ध्यान रखने की जरूरत बताई गयी है।गाइडलाइन्स के अनुसार इन बातों का ख्याल रखने की सलाह दी गयी है: किसी को यदि फ्लू के लक्षण हो तो वह खाना नहीं बनायें,बर्तन एवं चाकू की अच्छी तरह से सफाई करें,पके हुए खाने को अच्छी तरह ढक कर रखें ,खाने के स्वाद को चेक करने के लिए खाने में अपनी उगलिया नहीं डालें

Related posts

बिथान में माइक्रो फाइनेंस कर्मी से लूट मामले का हुआ उद्भेदन

ETV News 24

समस्तीपुर जिला मैं भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ छह गिरफ्तार, भेजा गया जेल

ETV News 24

समस्तीपुर एसo केo मंडल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन पटना के द्वारा राष्ट्रीय स्कॉलरशिप प्रवेश परीक्षा का हुआ आयोजन

ETV News 24

Leave a Comment