ETV News 24
देशबिहाररोहतास

सीपीआई ने प्रतिरोध दिवस पर दिया मांगो को लेकर धरना

संवाददाता–मो०शमशाद आलम
करगहर(रोहतास) –भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बिहार राज्य परिषद के आह्वान पर बिहार में बढ़ते अपराध के खिलाफ प्रतिरोध दिवस के अवसर पर मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल कमेटी करगहर के कार्यालय पर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी महेंद्र प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में धरना दिया गया।जिस धरना में वक्ताओं ने कहा बिहार में अपराध चरम सीमा पर पहुंच गया है।गोपालगंज में तीहरा मर्डर कांड सत्ताधारी पोषित अपराधियों द्वारा कर दिया गया लेकिन सरकार अपराधियों को बचा रही है, पटना में ही सनी गुप्ता का मर्डर कर दिया गया, आए दिन व्यवसायियों दलितों महिलाओं पर अत्याचार शोषण हो रहा है लेकिन सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रहा है। धरना के माध्यम से निम्नलिखित मांग की जा रही है। कि बिहार में बढ़ते अपराध पर रोक लगाया जाए, गोपालगंज हत्याकांड में मारे गए सभी पीड़ित परिवारों को 50 50 लाख रुपया मुआवजा एवं एक-एक व्यक्तियों को सरकारी नौकरी दी जाए, राशन वितरण में धांधली बंद किया जाए राशन कार्ड में 10 व्यक्ति का नाम है लेकिन डीलर द्वारा कंप्यूटर का बहाना बनाकर चार व्यक्ति का ही राशन दिया जा रहा है सभी व्यक्तियों को राशन दिया जाए, बिना राशन कार्ड वाले गरीबों को भी मुफ्त में राशन दिया जाए ,जल नल योजना के तहत सभी घरों में नल जल पहुंचाया जाए, सभी पेंशन धारियों को तत्काल पेंशन दिया जाए, करगहर प्रखंड के 156 पेंशन धारियों का दो वर्ष से पेंशन बंद है उन पेंशन धारियों का दो वर्ष का पेंशन जोड़कर तत्काल भुगतान किया जाए, पंजाब नेशनल बैंक करगहर में खाता धारियों का खाता प्रत्येक दिन अपडेट किया जाए ,स्कूल फीस बिजली बिल 4 माह का माफ किया जाए। धरना शामिल में कामरेड श्री राम राय फेकू सेठ जग नारायण प्रसाद गुप्ता लक्ष्मण केसरी सुग्रीव राम शमशेर अंसारी राम सुरेश बैठा मुस्लिम अब्बासी लक्ष्मण पासवान सहित आदि लोग मौजूद थे।

Related posts

अचानक शॉट सर्किट से लगी आग, धूं धूं कर जली स्कॉर्पियो

ETV News 24

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में राजकीय विद्यालय निजी विद्यालयों में मां शारदे की विदाई धूमधाम से की गई

ETV News 24

आरक्षण को  समाप्ति के लिए  देश में निजी करण को बढ़ावा दिया जा रहा है: मो फिरोज हुसैन 

ETV News 24

Leave a Comment