ETV News 24
देशबिहारसमस्तीपुर

नीम की गोली खाएं, इम्यूनिटी पावर बढ़ाए,पर्यावरण प्रेमी त्रिपुरारी झा

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

मानव का प्राकृति , वृक्ष, पेड़- पौधों के साथ सदियों से अटूट रिश्ता रहा है पेड़ पौधे से न केवल घर आंगन की सजावट होती है बल्कि औषधीय गुण भी है नीम, तुलसी, अदरक ,लौंग ,इलायची ये सभी औषधीय पौधे है यह गुणकारी पेड़ पौधे हैं नीम की गोली नित्य प्रतिदिन खाली पेट सेवन करने से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है साथ ही शारीरिक विकारों को दूर करने में मदद करता है इसे खाने से लिवर ह्रदय को स्वस्थ रखता है और इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाता है हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है कई तरह के वायरस और बैक्टीरिया से बचाता है पर्यावरण प्रेमी त्रिपुरारी झा नीम की पत्ती, तुलसी की पत्ती लौंग, इलायची, अदरक डालकर स्वयं से तैयार कर लोगों को प्राकृतिक औषधि स्वयं निर्मित कर दवा सेवन की सलाह दे रहे हैं लोगों को, माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा है आत्मनिर्भर बने यह दवा स्वयं से तैयार कर अपने शरीर मे इम्यूनिटी पावर बनाएं, त्रिपुरा झा ने कहा कि तुलसी अचूक औषधि पौधा है तुलसी की पत्ती खाने से संक्रमण, तनाव व अन्य रोगों के साथ प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है लौंग गुणकारी है खाने से इम्यूनिटी बढाकर इंफेक्शन, सर्दी, जुखाम मे रक्षा करता है, अदरक खाने से एलर्जी व भूख को बढ़ाना सर्दी, जुकाम, पाचन अन्य रोगों के लिए फायदेमंद है इलायची में पोटेशियम ,कैल्शियम जैसे खनिज पदार्थ पाए जाते हैं इंसान के लिए फायदेमंद है यह कमजोरी से भी छुटकारा दिलाता है, ब्लड शुगर कंट्रोल करता है आइए हम सब आत्मनिर्भर बने, स्वयं नीम की गोली तैयार कर रोज इसका सेवन करें एवं लोगों को इसके प्रति जागरूक करें, घरेलू वैद्य बने जड़ी बूटी का इस्तेमाल करें जीवन को खुशहाल बनाएं, घरेलू उपचार को बढ़ावा दें तभी आत्मनिर्भर बन सकेंगे लोग।

Related posts

खनन विभाग ने पुलिस की मदद से ढाव से जेसीबी जप्त किया चार लाख का लगाया जुर्माना

ETV News 24

किसान महासभा के आंदोलन के बाद पोखरैरा समेत समस्तीपुर ग्रामीण क्षेत्रों में डीएपी वितरण हुआ शुरू

ETV News 24

सीएमआर योजना के तहत जीवन को आसान बनाने से जुड़ें उपकरण का किया गया वितरित

ETV News 24

Leave a Comment