ETV News 24
उत्तर प्रदेश

दो महीने से चल रहा लाॅक डाउन को लेकर आज हिंदू, मुस्लिम एकता अभियान को लेकर समाजसेवी पप्पू रिजवान बन गये गरीबों का मसीहा

न्यूज उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

सुलतानपुर – कोरोना काल में समाजसेवी पप्पू रिजवान ने जिस तरह गरीब व असहायों की मदद का सिलसिला अनवरत चलाया हैं ।वह अपने आप में एक मिसाल तो हैं ही साथ में गरीबों के लिए उम्मीद की किरण साबित हुए हैं पिछले दो माह से गरीब व असहायों के लिए समाजसेवी ने जिस अभियान के तहत 27 हजार से ज्यादा लोगों को राशन बांटने का काम किया है उसी अभियान के अंतर्गत अब पांच हजार जरूरतमंद परिवरों को ईद का तोहफा सेंवई,शक्कर,मेवा,देने की शुरूआत किया हैं । पहले दो दिनों मे एक हजार से ज्यादा लोगो को समाजसेवी पप्पू रिजवान ने ईद का सामान देकर पांच हजार लोगों तक पहुँचाने का लक्ष्य की शुरूआत कर दिया हैं ।शनिवार को शालीमार मैरिज लाॅन पर सैकड़ों महिलाएं व पुरूषों को समाजसेवी ने सेवई,शक्कर व मेवा देकर हिंदू,मुस्लिम एकता अभियान को गति देते हुए कहाकि मैने लक्ष्य पांच हजार का बनाया जरूर हैं ।परंतु जरूरतमंदों की संख्या बढती हैं । तो मुझे खुशी होगीं मै उन सभी जरूरतमंद भाई,बहन की सेवा में हाजिर हूँ । जिन्हें ईद त्यौहार पर सेवई,शक्कर व मेवा की जरूरत होगी वह लोग मेरे घर से या शालीमार मैरिज लाॅन से आकर ले सकते हैं । समाजसेवी पप्पू रिजवान ने कहाकि त्यौहार के सामान के साथ ही रसद सामाग्रियां भी दी जा रही हैं ।जरूरतमंद किसी भी समय आकर आवश्यक वस्तुएँ तथा ईद त्यौहार का सामान ले सकते हैं ।समाजसेवी पप्पू रिजवान ने बताया की आज निर्धारित लक्ष्य पांच हजार पूरा कर लिया जाएगा क्योंकि संभवतः कल ईद हो सकती हैं । शनिवार को शालीमार मैरिज लाॅन पर सैकड़ों जरूरतमंदों को त्यौहार की सामाग्री पुलिस की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दी गई साथ ही सभी को मास्क भी दिया गया समाजसेवी ने सभी को ईद की मुबारकबाद देते हुए घरों मे ही रहकर त्यौहार मनाने की बात कही ।

Related posts

दुर्गा पूजा महोत्सव में मची धूम/ बच्चों ने भक्ति गीतों पर या मनमोहक नृत्य

ETV News 24

बिजली के चपेट मे आने से गैरेज मालिक डब्बू मिस्त्री की हूई दर्दनाक मौत वही घर में छाया मातम

ETV News 24

पत्रकारों पर हमला को लेकर पूछा सवाल डिप्टी सी एम केशव प्रसाद मौर्य का उल्टा जबाब पत्रकारिता छोड़ कर राजनीति करने का दिया हिदायत

ETV News 24

Leave a Comment