ETV News 24
बिहारशेखपुरा

डीएम इनायत खान के निर्देश के आलोक में सभी क्वा रटिं सेंटर पर नुक्कड़ नाटक का पर बंद करवाया गया

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिले के डीएम इनायत खान के आदेश के आलोक में मॉडल स्कूल सर्वा, राजराजेश्वर विद्यालय प्लस टू ,एसकेआर कॉलेज बरबीघा में गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के संबंध में प्रवासी नागरिकों को जानकारी दी गई। टीम के लीडर विनोद कुमार सिंह के द्वारा नुक्कड़ नाटक में बताया जाता है कि संगीता नाम की औरत के पति अहम दाबाद में काम करते हैं लोकडॉन के कारण वे अहमदाबाद में फंस गए हैं, वह पत्नी को बार-बार कहता है कि मुझे शेखपुरा आना है तो आना है। पत्नी कहती है कि अभी लोकडाउन है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए अभी आप वहीं रह जाइए ।लेकिन वह पत्नी की बात को दरकिनार करते हुए अहमदाबाद से सुरेश नाम का पति चोरी छुपे जिला में प्रवेश कर जाता है, और अपने घर के पास पहुंचता है ।उसकी पत्नी कहती है कि बार-बार मना करने के बाद भी आप क्यों आ गए यह संक्रामक बीमारी है आप के चलते हमारे बच्चों में और मुझे के अलावे पास पड़ोस में भी यह बीमारी फैल जाएगी तो महामारी का रूप ले लेगा। आपको तो कहा था कि आप वही रहे लेकिन आप तो माने नहीं इसके बाद, उसकी उसकी पत्नी स्थानीय अधिकारियों को सूचित करती है कि हमारे पति चोरी छुपे घर में आ गए हैं उसके बाद डीपीएम के द्वारा गाड़ी भेजी जाती है और फिर उसे स्थानीय अभ्यास मध्य विद्यालय में भर्ती किया जाता है। जहां सुरेश 14 दिनों तक एकांतवास कमरे में रहना पड़ता है जिससे उसकी पत्नी और उसके बच्चे इस संक्रामक बीमारी से बच जाते है इस नाटक से पता चलता है कि कोरोना वायरस धीरे धीरे महामारी का रूप लेता जा रहा है इसलिए लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करना बहुत जरूरी है मास्क का प्रयोग करें और लोगों से ना तो हाथ मिलाए ना गले मिले ,दूर से ही राम सलाम करते रहे।

Related posts

रॉयलसन गोल्ड व्हिस्की ब्रांड की 6672 बोतल शराब बरामद

ETV News 24

ताजपुर वासी “बेहतर ताजपुर बनाने मे योगदान दे ,- सुरेन्द्र

ETV News 24

एसएफआई का अखिल भारतीय जत्था पहुंचेगा समस्तीपुर

ETV News 24

Leave a Comment