ETV News 24
Other

पंचायत के चिन्हित विद्यालयों में नये सत्र से शुरू होगी नौवीं की पढ़ाई

सासाराम/बिहार

रोहतास जिला के सबसे बड़े प्रखंड दिनारा में छात्रों को आठवीं के बाद अब नहीं जाना पड़ेगा दूर
जिन पंचायत के मध्य विद्यालय में नौवीं की शिक्षा दी जायेगी,उन स्कूलों के छात्रों सहित अभिभावकों में हर्ष व्याप्त है प्रखंड में उच्च माध्यमिक विद्यालय विहीन प्रखंड के शेष बचे पंचायतों के चिन्हित विद्यालयों में सरकार की योजना के अनुसार शिक्षा सत्र 2020 में नौवीं की पढ़ाई आरंभ हो जायेगी।इसके लिए प्रखंड में तैयारी जोर-शोर से चल रही है।
प्रस्तावित विद्यालयों में जहां कक्षा संचालन के लिए रुम की कमी है वहां रुम बनवाया जा रहा है।जिन स्कूलों में रुम है वहां उपस्कर की व्यवस्था की जा रही है।ताकि नौवीं की कक्षा संचालन में कोई परेशानी न हो सके।इन स्कूलों में होगी नौवीं की पढ़ाई।उच्च माध्यमिक विद्यालय विहीन प्रखंड के बाकी बचे चार पंचायतों के चिन्हित विद्यालयों में गुनसेज पंचायत के मध्य विद्यालय गुनसेज,भुई पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खखडड़ही, राजपुर पंचायत के मध्य विद्यालय राजपुर,भानपुर पंचायत के मध्य विद्यालय भानपुर स्कूलें शामिल हैं।

Related posts

समाजसेवी पप्पू रिजवान ने उप जिलाधिकारी (नगर) के हांथों जनप्रतिनिधियों को वितरित करवाया मास्क वही दर्जनों ग्राम प्रधान व सभासदों को दिया गया 4000 मास्क

admin

सिवान जंक्शन पर दिनदहाड़े गोली मार रेलयात्री की हत्या, स्टेशन परिसर में मची अफरा-तफरी

ETV NEWS 24

लगातार हो रही बारिश से सड़क पर उभर आया गड्ढा , चार बाइक सवार हो चुके हैं जख्मी , पंचायत प्रतिनिधि ने मिट्टी व घास डाल राहगीरों को किया सचेत

admin

Leave a Comment