ETV News 24
Other

58 कर्मचारियों की नियुक्ति प्रोन्नति एवं सेवा संपुष्टि में घोर अनियमितता को लेकर जाप का बैठक

आरा/बिहार

आरा से शुभम सिन्हा की रिपोर्ट

जन अधिकार छात्र परिषद का समीक्षा बैठक गोधना रोड में किया गया. जिसकी अध्यक्षता विवि अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा ने किया. बैठक के दौरान सुजीत कुशवाहा ने कहा की विवि में जिस तरह से करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया गया है. जिसमें 58 कर्मचारियों की नियुक्ति प्रोन्नति एवं सेवा संपुष्टि में घोर अनियमितता का मामला बार-बार सामने लाया जाता है. जानकारी के बावजूद तथ्य पर पर्दा डालकर उन्हें अधिक पैसा का भुगतान विवि कर रहा है. जिसमें प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए का बंटाधार हो रहा है. 58 कर्मचारी विवि पर हावी है. इसके पहले भी जन अधिकार छात्र परिषद इस मुद्दे को लेकर बहुत बार विवि को घेरने का काम किया है. इसके बाद भी विवि प्रशासन कोई कठोर कार्रवाई नहीं कर रही है. इसको जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव भी इसको लेकर राज भवन पत्र लिख चुके हैं. जिसका छाया प्रति संलग्न है. इसके बाद भी विवि अभी तक इन 58 कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई नहीं किया है. 2 माह पूर्व जन अधिकार छात्र परिषद विवि में उग्र प्रदर्शन एवं तालाबंदी किया था. बीए, बीएससी, बीकॉम में अभी 40 हजार से ऊपर छात्र का नामांकन नहीं हो पाया है. उन तमाम छात्रों का भविष्य बर्बाद की कगार पर है लेकिन अभी तक विवि प्रशासन शीत वृद्धि को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं ले पाई है. यदि 1 सप्ताह के अंदर इन तमाम सवालों पर कोई कठोर कदम विवि नहीं उठाता है. तो जन अधिकार छात्र परिषद आमरण अनशन करने के लिए बाध्य हो जाएगा जिसका पूरा जिम्मेवारी विवि प्रशासन का होगा.

Related posts

डिक्की तोड़ कर उड़ाए 50 हजार

admin

केएन आई एमटी फरीदीपुर स्थिति शेलटर होम का किया निरीक्षण

admin

सफूरा की रिहाई की मांग को लेकर ऐपवा के आंदोलन को मिला व्यापक समर्थन- प्रिति कुमारी।*

admin

Leave a Comment