ETV News 24
Other

पाबंदी के बाद भी खुल रही है दुकान

रोहतास जिला के चेनारी थाना क्षेत्र स्थित चेनारी बाजार में पाबंदी होने के बाद भी जगह जगह पर खुल रही है दुकान है पुलिस बल इस मामले पर जरा सा भी ध्यान नहीं दे रहे हैं कि दुकानदारों को जरा सा भी खौफ नहीं है वह जगह-जगह सटर उठाकर दुकान खोल रहे हैं और सामान बेच रहे हैं जोकि सारी दुकान 17 तारीख तक बंद रखना है 17 के बाद हैं जो फैसला लिया जाएगा तभी दुकान खुलेगा या बंद रहेगा लेकिन लोग सोशल डिस्टेंसिंग और लॉक डाउन की धज्जियां उड़ा रहे पुलिस बल गस्ती में निकलती है तो लोग जबरदस्ती देखते हुए भी दुकान खोलते हैं और अपना सामान आसानी से बेचते हैं इस महामारी को रोकने के लिए सहरवासियों को जरा सा भी ध्यान नहीं है की पूरे देश महामारी से जूझ रहा है तो हम लोग को भी इस लोक डाउन का सही सलामत पालन करना चाहिए और बाजार में बाइक और चार पहिया वाहन की भी गति तेज हो गई है लग रहा है कि तीसरा लॉक डाउन खुलने से पहले हैं बाजार में सॉरी समान बिकने लगेगा और बाइक पर ट्रिपल सवारी घूम रहे है पुलिस बल का इंदिरा चौक गांधी चौक लांजी पुल मल्हीपुर रोड में गस्ती लगा हुआ है लेकिन पुलिस बल भी सुस्ती से बैठकर अपना काम निकाल रहे हैं।

Related posts

गुलाब का फुल देकर वाहन चालकों को किया जागरूक

admin

बैंक ऑफ इंडिया में खाता धारियों को सैनिटाइज करके ही शाखा में  प्रवेश दिया जा रहा है: रोहित कुमार

admin

मसौढ़ी में नागरिक संशोधन बिल के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन

admin

Leave a Comment