ETV News 24
Other

प्रशासनिक लापरवाही को लेकर भासपा ने दिया धरना

सासाराम ब्यूरो चीफ संदीप भेलारी

सासाराम

रोहतास जिला के गौरक्षणी में भारतीय सबलोग पार्टी ने कोरोना संकटकाल में जिला प्रशासन की नकारात्मक प्रशासनिक व्यवस्था के विरुद्ध में एकदिनी धरना दिया। शहर के गौरक्षणी स्थित अपने आवास पर प्रदेश महासचिव राजीव रंजन टुटुल लॉकडाउन का पालन करते हुए उपवास पर बैठे। उनके समर्थन में जिला के विभिन्न जगहों पर पार्टी कार्यकर्ता उपवास पर बैठे। जिसमें प्रखंड के खैरा गांव में जिलाध्यक्ष डॉ. गिरेंद्र सिकरवार, शिवपूजन शास्त्री यादव नेउरी, चेनारी में, उमेश पांडेय राजपुर में, शशि कुमार व पप्पू माती करगहर में, राकेश चंद्रवंशी शहर के गोपालगंज में, सुशील सिंह व छोटू कुमार शहर के फजलगंज में, दिनेश कुमार टुन्ना दिनारा में उपवास कर धरना पर बैठे।उपवास पर संबोधन में महासचिव टुटुल ने कहा कि जिले में कोरोना मरीजो की संख्या लगातार बढ़ने से यह रेड जोन में आ गया। जहां कोरोना पीड़ितों की संख्या 52 सूबे में दूसरे स्थान पर है। इसमें प्रशासन की विफलता स्पष्ट है। संक्रमण रोकने में स्थानीय प्रशासन ने लापरवाही बरतते हुए महामारी एक्ट के उल्लंघन पर संज्ञान नहीं ली। लॉकडाउन व कंटोनमेंट जोन में लोग खुलेआम घूमते रहे। जिससे संक्रमण की चेन बढ़ता गया लॉकडाउन के पालन नहीं करने वाले अधिकारी, कर्मचारी, चिकित्सक या आमलोगों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। मुख्यमंत्री लॉकडाउन के पालन नहीं होने का हवाला दे अन्य प्रदेश में फंसे प्रवासी मजदूरों-छात्रों को लाने में असमर्थता जता चुके हैं। तो उनके अधिकारी लॉकडाउन का घोर उलंघन कर रहे हैं। जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़ रही हैं। लोग कानून तोड़ सड़कों पर बेवजह घूम रहे हैं। सरकार की दोहरी नीतियों का विरोध करते हुए भासपा नेताओं ने कहा कि लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related posts

कोरोना वायरस से लड़ने बाले सफाईकर्मी सहित गरीबो के मसीहा बनकर आया समाजसेवी अजय यादव

admin

मानव श्रृंखला को ले उप प्रमुख के नेतृत्व में निकली जागरूकता रैली

admin

नरकटियागंज बिना लाइसेंस के हो रहे हैं आर्केस्ट्रा का संचालन

ETV NEWS 24

Leave a Comment