ETV News 24
Other

धनरूआ में धटीया भोजन मिलने पर एसडीओ ने जांच की,कहा कोताही नहीं बरते

मसौढ़ी धनरुआ सरकार की सख्त हिदायत के बावजूद पदाधिकारियों की उदासीनता की वजह से धनरुआ प्रखंड स्थित पंचायत सरकार भवन में स्थापित क्वारेंटाइन सेंटर के प्रवासियों को घटिया भोजन मिलने व चावल में कीड़ा होने की खबर छपने के बाद बुधवार को इसकी जांच करने संजय कुमार पंचायत सरकार भवन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों से मुलाकात कर उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में पूरी जानकारी ली। एसडीओ संजय कुमार ने धनरुआ के सिओ को उक्त सेंटर पर सरकार की गाइडलाइन के तहत हर सुविधा बहाल करने का निर्देश देते हुए कहा कि इस मामले में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

*एसडीओ के साथ जाने लगी प्रमुख तो पुलिस ने रोक दिया*

इधर, प्रमुख सोहना जेबी खातून अपने प्रतिनिधि मोहम्मद शाहिद के साथ पहुंची और वहां व्याप्त अव्यवस्था को देख दंग रह गई। इस बीच प्रमुख वहां से लौट रही थी तभी एसडीओ की गाड़ी वहां पहुंची और वे जब उसके साथ पुनः सेंटर पर जाने लगी तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। इसपर उन्होंने जब एसडीओ से बात की तो उन्हें बताया गया कि डीएम का आदेश है कि प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ कोई भी जनप्रतिनिधि क्वारेंटाइन सेंटर में नहीं जा सकता है। इससे प्रमुख खफा हो गई। हालांकि बाद में एसडीओ ने किसी तरह समझाया।

Related posts

रेलकर्मियों के स्वघोषणा के आधार पर  मिले शिशु शिक्षण भत्ता:- डी पी यादव

admin

राष्ट्रीय नाई महासभा। की ओर से रामनाथ ठाकुर राज सभा प्रत्याशी बनने पर दी बधाई

admin

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमण, ए0ई0एस0, बर्ड फ्लू एवं स्वाईन फ्लू को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक

admin

Leave a Comment