ETV News 24
Other

प्रवासी मजदूरों के घर आने से लोगों में दहशत

चेनारी/रोहतास

रोहतास जिला सहित देश में लॉकडाउन लागू है फिर भी प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है। मजदूर जैसे गांव में पहुंचते हैं, लोग दहशत में हो जाते हैं। इसकी सूचना प्रशासन को देते हैं। भारी संख्या में प्रवासी मजदूर साइकिल पर सवार हो विभिन्न राज्यों से आ रहे हैं। रंकवा गांव में भी आधा दर्जन लोग साइकिल से सवार हो पहुंचे। जहां लोगों ने गांव में प्रवेश पर रोक लगा दी। इसकी सूचना प्रशासन को दी गई। सभी प्रवासी मजदूर दिल्ली से साइकिल से सवार हो पहुंचे थे। जिन्हें प्रशासन ने स्कूल में रखा है। जन वितरण प्रणाणी के दुकानदार गोपाल तिवारी द्वारा अनाज उपलब्ध कराया गया। लगभग डेढ़ दर्जन लोग दो दिनों में यहां पहुंचे हैं। प्रशासन द्वारा गांव के स्कूलों में बने क्वारंटाइन सेंटरों में रखा गया है। खाने-पीने व दैनिक वस्तु की व्यवस्था की गई है। प्रखंड के करणपुरा, रकवा, खुरमाबाद, उगहनी, बेनी सिंह कॉलेज हाटा चेनारी, हाई स्कूल चेनारी आदि जगहों पर कुल 51 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।

Related posts

समस्तीपुर में फाइनेंस कंपनी के कर्मी से गोलि मारकर 3.50 लाख रुपये लुटे,जख्मी को किया pmch रेफर

admin

बेगूसराय में उत्पाद विभाग ने अलग-अलग चार जगहों पर छापेमारी कर जहां 32 कार्टन विदेशी शराब एवं दर्जनों लीटर देशी शराब बरामद किया , 4 कारोबारियों को भी किया गिरफ्तार

ETV NEWS 24

एक युवक को गोली मार कर उतारा मौत के घाट

admin

Leave a Comment