ETV News 24
Other

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर निकाला फ्लैग मार्च जनता को हिदायत देते हुए कहा लाॅक डाउन करें पालन नहीं तो होगी कार्यवाही

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

पट्टी – पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उप जिलाधिकारी डीपी सिंह तहसीलदार विनोद गुप्ता नायब तहसीलदार राज कपूर और क्षेत्राधिकारी रमेश चंद्र के अगुवाई में प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा इलाके में फ्लैग मार्च निकाला गया कोरोना जैसी महामारी से पूरा देश परेशान है शासन प्रशासन बचाव कार्य में रात-दिन एक किए हुए हैं लाख प्रयास के बाद भी लोग सड़कों पर घूमते नजर दिखाई पड़ते हैं बिना काम के ही घूमते टहलते रहते हैं बार-बार प्रशासन के कहने के बाद भी नियमों को ताक पर रखकर लॉक डाउन का उल्लंघन करते दिखाई पड़ते हैं जबकि प्रशासन का सहयोग अगर आम जनमानस नहीं करेगा तो इस महामारी से बचना असंभव होगा प्रशासन कोरोना जैसी महामारी से छुटकारा तभी पाया जा सकता है जब लोग शासन प्रशासन के नियमों का पालन करें और दूसरों को भी पालन कराएं अगर हम लोग जागरूक होकर सहयोग करें सामाजिक दूरी का पालन करें बिना काम के घर से बाहर ना निकले निकले भी तो नियमों का उल्लंघन ना करें कोरोना जैसी महामारी में लगे हुए प्रशासनिक पुलिस स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों का पूरा सहयोग करें जिससे कोरोना जैसी महामारी पर काबू पाया जा सके क्षेत्राधिकारी रमेशचंद्र ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह फ्लैग मार्च निकाला गया है जिससे लोगों को जागरूक किया जा सके और अनावश्यक घूमने टहलने वाले लोगों को समझा कर घर भेजा जा सके पट्टी क्षेत्र के बरहूपुर गांव में दो कोरोना वायरस के मरीज पॉजिटिव पाए जाने से पट्टी तहसील में कोरोना वायरस से अछूती नहीं रह गई है ऐसे में शासन प्रशासन पूरी मुस्तैदी से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं जिस प्रकार शासन प्रशासन अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहा है उसी प्रकार आम जनमानस को भी शासन प्रशासन का सहयोग करना होगा तभी इस कोरोना जैसी महामारी से छुटकारा पाया जा सकता है

Related posts

शहर के वार्डों में सब्जी विक्रेताओं की सूची हुई जारी

admin

जल जीवन हरियाली के लिए मानव श्रृंखला के समर्थन मे हस्ताक्षर अभियान चलाया गया

admin

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) लखनऊ टीम द्वारा लखनऊ कारागार के कैदियों को कोरोना वायरस से सावधानियाँ एवं बचाव के बारे में जागरूकता अभियान

admin

Leave a Comment