ETV News 24
Other

कोरोना महामारी के कारण लाॅक डाउन के वजह से गरीब असहाय सांसद माँ मेनका संजय सिंह द्वारा निराश्रित लोगों को किया गया राशन वितरण

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

सुलतानपुर – सांसद मेनका संजय गाँधी द्वारा सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र मे कोरोना महामारी के कारण हुए लाॅकडाउन के कारण आई परेशानी में गरीब, असहाय और निराश्रित लोगों को राशन, तेल, मसाला, माचिस , चीनी आदि जैसी आवश्यक सामग्री, नमों राशन किट के माध्यम से पहुँचाई जा रही है ! जिले के सभी चौदह ब्लाकों और 26 मंडलो तक यह राहत सामग्री पहुंचाने का काम सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार द्वारा किया जा रहा है ! भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि इसी क्रम में कुड़वार एवं धम्मौर मण्डल में 262 नमों राशन किट ऐसे जरूरतमंदो तक पहुँचाई गयी जो सरकारी इमदाद नही पा रहे थे। सांसद मेनका संजय गांधी के प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने कुड़वार मण्डल अध्यक्ष महावीर श्रीवास्तव, महामंत्री अवधेश कुमार शर्मा की उपस्थित में 13 सेक्टरों के 70 बूथों पर 132 नमों राशन किट पूर्व चयनित 132 गरीब व असहाय परिवारों को उपलब्ध कराई वही सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने धम्मौर मण्डल अध्यक्ष नन्दलाल पाल की उपस्थित में 12 सेक्टरों के 68 बूथों पर 130 नमों राशन किट जरूरतमंदो को उपलब्ध कराई। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि ने सरकौड़ा, धम्मौर, हरकपुर, कुड़वार,भण्डरा, गजेहड़ी एवं सोहगौली आदि गांवों में सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, घर में रहने एवं घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगाने की अपील की सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी सदैव गरीबों व असहायों की दिक्कतों का ख्याल रखती है उनकी खुशहाली चाहती है।इसीलिए सांसद मेनका संजय गांधी ने निर्देश किया है कि संसदीय क्षेत्र का कोई गरीब ,असहाय व मजदूर लाॅकडाउन के दौरान भूखा नही रहना चाहिए , इसके लिए उनके घर तक नमों राशन किट पहुँचाई जाये। इस दौरान पूर्व जिला महामंत्री श्याम बहादुर पांडे, भाजपा नेता अशोक यादव, बाबी सिंह, अशोक कुमार सिंह, अरूण द्विवेदी, दिलीप मिश्रा, रमेश तिवारी, अखिलेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Related posts

सदर अस्पताल में गरीब मरीजों को नहीं मिल रहा कम्बल

admin

समस्तीपुर के बंगरा- वारिसनगर रेप- हत्या का उद्भेदन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर आइसा- इनौस- माले का न्याय मार्च

ETV NEWS 24

उपप्रमुख ने आँगनबाड़ी केंद्र जायजा लेने के क्रम में पाई कई अनियमितता

admin

Leave a Comment