ETV News 24
Other

गरीब किसानों को लाखों की क्षति, आँधी तूफान एवं तड़का गिरने से किसानों की फसल का नुकसान

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल,बिहार।

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत मानगंज वार्ड नं0 3,के रहनेवाले भोगेन्द्र यादव, गरीब किसान की है।
गरीब किसान ने बताया की हमने बैंक से KKC, लॉन लेकर 4,बिगहा में मकई का खेती किया था।
लेकिन अचानक तेज आँधी तूफान आने साथ ही तड़का गिरने से मेरे 3, बिगहा खेत में लगा मकई जल गया।
वहीं गरीब किसान ने ये भी बताया की मेरा मकई फसल में करीब 3,से 4,लाख का नुकसान हो गया।
साथ ही किसान ने बताया की जब फसल छति की जानकारी बैंक कर्मी को दी जाँच करने को कहा गया।
तो बैंक कर्मी ने बताया की अभी बंदी चल रही है कुछ नहीं हो सकता है।
प्रयास करना भी बेकार है।
हाँ मैं KKC, लॉन बढ़ा दूँगा।
लेकिन किसानों ने बताया की KKC, लॉन बढ़ा कर लेना समस्या का समाधान नहीं मुझे देना भी पड़ेगा।
मैं गरीब किसान हूँ मेरे 8,परिवार हैं उन सभी के गुजर बसर की जिम्मेवारी भी है।
मैं गरीब किसान सरकार से मांग करता हूँ की मेरी लॉन माफ कर दी जाय साथ ही उचित मुआवजा भी दी जाय।
क्योंकि चल रहे कोरोना वायरस की महामारी में लगातार बंदी के इस आपदा घड़ी में मेरे साथ विपदा की घड़ी हो गई है।

Related posts

सासाराम पहुंचने पर बाल वैज्ञानिकों का हुआ स्वागत

ETV NEWS 24

दो पक्षों में हुई मारपीट कई अन्य घायल

admin

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करने पहुँचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

admin

Leave a Comment