ETV News 24
Other

अरफराज साहिल ने फंसे बिहारी छात्रों को सरकार से वापस लाने की मांग की

बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव मो0 अरफराज साहिल ने कहा
बिहार के कई छात्र कोटा सहित अन्य प्रदेशों में फंसे हुए हैं। काफी मुश्किल में जीवनयापन कर रहे हैं।अन्य कई राज्यों की सरकारों ने उन्हें वापस लाने का निर्णय लिया है। इसी सरकार के भाजपा विधायक को अपने बेटे को कोटा से लाने की अनुमति दे सकती हैं तो आम छात्रों को वापस नहीं ला सकती।इनका गुनाह क्या है।
कई छात्र कोटा में अनशन पर बैठे हैं।इस वैश्विक कोरोना महामारी आपदा में उन्हें हमारा और सरकार का साथ चाहिए।
कोटा में फंसे बिहारी छात्रों सहित देश के अन्य प्रदेशो में फंसे हुए लाखों गरीब,मजदूर करोना महामारी के साथ-साथ भूखमरी से लड़ने को मजबूर हैं जबकि बिहार सरकार का इन छात्रों और मजदुरो पर ध्यान आकृष्ट कराना चाहता हूँ।
सुबे बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार से अपील करता हूँ कि सभी छात्रों सहित सभी फंसे गरीब,मजदूरों लोगों को अविलंब वापस लाने का मांग करता हूँ।।

Related posts

“अमेठी में अज्ञात लोगो ने हार्डवेयर दुकान मालिक का गला दबाकर की हत्या @# Etv News 24”

admin

शराब के साथ ऑटो चालक धराया

admin

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों का अधिकार- डॉक्टर एसपी वर्मा

admin

Leave a Comment