ETV News 24
Other

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे करेंगे मन की बात, लॉकडाउन पर मांग सकते हैं जनता का सहयोग

उत्तर प्रदेश

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

उत्तर प्रदेश – आज पीएम करेगें मन की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह 11 बजे रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिये देशवासियों को फिर संबोधित करेंगे। पीएम ने खुद ट्वीट कर बताया है कि इस बार होने वाले मन की बात कार्यक्रम के लिए लोगों से कई तरह के व्यावहारिक सुझाव मिले हैं। माना जा रहा है कि हर महीने के अंतिम रविवार को होने वाले इस कार्यक्रम में पीएम मोदी फिर कोरोना वायरस और लॉकडाउन के मुद्दे पर लोगों के सामने अपने विचार रख सकते हैं। दूसरे चरण का लॉकडाउन 3 मई को खत्म हो रहा है। प्रधानमंत्री का यह इस साल का चौथा और मन की बात का कुल 64वां संस्करण होगा। मोदी ने 12 अप्रैल को ट्वीट कर कहा था कि इस महीने की मन की बात 26 तारीख को होगी। उन्होंने इसके लिए लोगों से सुझाव मागे थे। पीएम लॉकडाउन पर मांग सकते हैं जनता का सहयोग केंद्र सरकार के रणनीतिकारों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री एक बार फिर जनता का सहयोग मांग सकते हैं। वह मन की बात कार्यक्रम में देश की जनता को संक्रमण की गंभीरता का संक्षिप्त अहसास कराते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, स्वास्थ्यकर्मियों, सुरक्षा बलों और सरकार के दिशानिर्देशों की अनुपालना का सहयोग मांगेंगे।
प्रधानमंत्री ने इस बार ‘मन की बात’ के कार्यक्रम को पंचायत स्तर पर चर्चा करने के बाद रूप दिया है। ताजा हालात को लेकर कैबिनेट सेक्रेटरी ने भी राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों से बात की है।

Related posts

राज्य के बाहर लाॅकडाउन में फॅसे बिहार के मजदूरों एवं जरूरतमंद व्यक्तियों के लिये सहायता राषि पहुॅचाने वाला देष का पहला राज्य बना बिहार

admin

स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी अपनी अपनी ओर से तैयारी में जोर-शोर से जुटे

ETV NEWS 24

समस्तीपुर प्रखण्ड के दुधपुरा पंचायत गरुआरा ताल दशहरा गांव मे अग्नि पिड़ितो के बिच लोजपा कार्यकर्ताओं पीड़ित को अनाज दिया

admin

Leave a Comment