ETV News 24
Other

स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी अपनी अपनी ओर से तैयारी में जोर-शोर से जुटे

आगामी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी अपनी अपनी ओर से तैयारी में जोर-शोर से जुटे है .इसी क्रम में रविवार को स्नातक अधिकार बोर्ड के संयोजक सह पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता विश्वजीत सिंह बिहार शरीफ पहुँचे । जहाँ उन्होंने युवाओं से मिलकर आगामी 7 दिसंबर को राजधानी पटना स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित बेरोजगार स्नातक अधिकार सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रण दिया। इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर इस सम्मेलन में बढ़-चढ़कर भाग लेने की बात कही.उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन शिक्षित लोगों की बेरोजगारी के मुद्दे पर आयोजित किया जा रहा है जिसमें इस मुद्दे को गंभीरता, त्रुटियां ,निराकरण एवं अन्य संबंधित बिंदुओं पर विचार-विमर्श संबोधन एवं अन्य कार्यक्रम के साथ किए जाएंगे और इस कार्यक्रम में हरेक वर्ग एवं समाज के लोग शामिल होंगे. इतना ही नहीं अति विशिष्ट लोग अतिथि के रुप में भी मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि सम्मेलन का मुख्य मांग परीक्षा एवं बहाली में अनियमितता,रोजगार सृजन के लिए नए आयाम,राज्य के स्नातक युवाओं को बेरोजगारी भत्ता तथा निजी संस्थानों में नौकरी के लिए सरकार के नियोजनालय को सुचारू एवं शुद्ध रूप से संचालित करने की मांग रखी गई है. इस मौके पर बबलू कुमार,नीतीश कुमार यादव,चंदन , मणि शंकर कुमार,शिव लाल पासवान ,चिंटू यादव, राजीव कुमार ,अजय कुमार के अलावे दर्जनों लोग मौजूद रहे ।

Related posts

मारपीट मामले के दो अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

admin

निर्मली के मझारी में कोशी कल्प महायज्ञ को लेकर निकाला कलश यात्रा

admin

एनआरसी और सिटीजन अमेंडमेंट एक्ट के समर्थन में बजरंग दल r.s.s.हिन्दूओ के विभिन्न संगठनों के द्वारा एनआरसी सीएए के समर्थन में हजारों की जनसैलाब

admin

Leave a Comment