ETV News 24
Other

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अजदार हुशैन ने कहा रमजान के पवित्र महीने में रोजेदारों के लिए पहुँचाएगे इफ्तार सामग्री

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

सुल्तानपुर – भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष अजादार हुशैन की अनोखी पहल रमजान के पवित्र महीने में रोजेदारों के लिए अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष अजादार हुशैन का परिवार घर-घर पहुंचाएगा सामग्री जरूरतमंदों के इफ्तार भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष अजादार हुशैन का क्या कहना है। जहां पूरे देश में करोना वायरस महामारी को लेकर देश में 40 दिन का लॉक डाउन किया गया है इसी बीच इस्लाम धर्म को मानने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों का रमजान का पवित्र महीना आने वाला है जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग 30 दिन रोजा रखते हैं इसी को ध्यान में रखते हुए अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष अजादार हुशैन ने एक अनोखी पहल कर दी है अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष अजादार हुसैन रमजान के समय में जरूरतमंदों के घर इफ्तार और सेहरी की सामग्री पहुंचाएंगे उन्होंने कहा कोरोना वायरस महामारी के चलते हमारे दिहाड़ी मजदूर जो रोजा तो रखना चाहते हैं लेकिन उनके पास इफ्तार और शहेरी जैसी सामग्री ना होने के कारण व रोजाना रख सकें तो वह मेरे मोबाइल नंबर 8934003069 पर कॉल कर कर मुझसे अवतार सामग्री और सहरी सामग्री ले सकते हैं । अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष अजादार हुशैन ने कहा यह वक्त इस महामारी से लड़ने का है इसमें मेरा परिवार तन मन धन से लगा हुआ है और देश से और जिले से करोना वायरस को हराकर भेजना है उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते मुस्लिम समुदाय का रमजान का महीना जो आ रहा है उसमें मुस्लिम सब भाई हमारे घर में रहकर रोजा रखें और मस्जिद से जाने से बचें।

Related posts

नागरिकता बिल का विरोध कर रहे जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता को पुलिस ने लिया हिरासत में

admin

नारी जनशक्ति संघ केन्द्र,मसौढी़ एवं कैम्ब्रिज कोचिंग मसौढी़ ने मिलकर छात्र-छात्राओं के माध्यम से एक जागरूकता अभियान चलाया

admin

अरफराज साहिल ने फंसे बिहारी छात्रों को सरकार से वापस लाने की मांग की

admin

Leave a Comment