ETV News 24
Other

नहीं मनाया जाएगा इस वर्ष परशुराम जयंती

नौहट्टा/रोहतास

संवाददाता-प्रीती कुमारी

परशुराम सेना लॉक डाउन के वजह से नहीं मनाए गा जयंती उज्ववल दूबे ने बताया कि इस करोना के महमरी में सभी से दूर रहना उचित है क्योंकि यह महमरी बहुत खतरनाक है भगवान परशुराम की जयंती पर आप सभी परशुराम बंसजो से निवेदन है कि सभी लोग 25/4/2020 ,को अपने अपने घर पर परशुराम जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनाए और शाम 7:30 बजे अपने घर के दरवाजे पर 9 दिपक जलाएं परंतु ध्यान रहे कि सोशल डिस्टेंस को देखते हुए भगवान परशुराम की जयंती में पूजा-अर्चना करें जब सोशल डिस्टेंस बना रहेगा तभी कोरोना हारेगा
राष्ट्रीय परशुराम सेना उपाध्यक्ष उज्ज्वल दुबे नौहट्टा प्रखंड से बताते हैं कि भगवान परशुराम की जयंती प्रत्येक साल हम सब मिलकर मनाते हैं किंतु इन साल सरकार की हर नियमों को ध्यान में रखते हुए और अपनी सुरक्षा के मद्देनजर से अपने अपने घरों में ही भगवान परशुराम की जयंती मनाए उज्जवल दुबे ने सभी नौहट्टा प्रखंड वासियों से अपील करते हुए बोले कि जान है तो जहान है जिंदगी रहेगी तो प्रत्येक साल भगवान परशुराम की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा उज्जवल दुबे ने नौहट्टा प्रखंड के कई गरीबों को तथा असहाय और ल चारों और रोगियों को अपनी परशुराम कमेटी से सहायता करने में जुटे हुए हैं उन्होंने बताया कि इस वर्ष कमजोर लाचार लोगों की सहायता करना ही परशुराम जयंती है

Related posts

कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत दी गई सहायता राशि

ETV NEWS 24

केंद्रीय मंत्री ने दिनारा को दिए 25 लाख

admin

नटवार पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान ,तीन हजार का जुर्माना वसूल

admin

Leave a Comment