ETV News 24
Other

करगहर में राज फाउंडेशन के द्वारा लोगों को मास्क व सेनेटाइजर का किया गया वितरण

करगहर –स्थानीय करगहर बाजार सहित पुरे करगहर में स्थित सभी सरकारी कार्यालय एवं अन्य जगहों पर राज फाउंडेशन के तरफ से गुरुवार को पीएचसी प्रभारी डा० अनिल कुमार के अध्यक्षता में कोरोना से बचाव के लिए मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया गया।साथ ही उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दी गई। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान देने की बात कही गई। वेवजह घरों से नहीं निकलने, बाहर से आने पर हाथ को साबुन से अच्छी तरह धोने के बाद हीं घर में प्रवेश करने की बात बताई गई। सुपरवाइजर ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए साफ -सफाई पर विशेष ध्यान दें। बार-बार हाथ को धोते रहे, सेनेटाइज करते रहे। लोगों से दूरियां बना कर रखे, अपने घर में रहे, सुरक्षित रहे।समाज से दूर रहे, सरकार द्वारा पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है। उसका पालन करें। अपने आसपास के गरीबों को भोजन कराएं। सुपरवाइजर ज्ञानेन्द्र कुमार एवं स्वास्थ्य कर्मी रूची कुमारी के द्वारा राज फाउंडेशन संस्था को पांच हजार साबुन व पांच हजार मास्क एवं सेनेटाइजर दिया गया। मौके पर डा०मंटू सिंह, डा०धर्मदेव सिंह, ममता कुमारी, बीएचएम धंन्नजय कुमार, राज संस्था के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, व सचिव विंध्याचल देवी, नरेन्द्र कुमार सिंह, विधाशंकर ,प्रयाग सिंह, जितेंद्र सिंह, पुलकित सिंह, पप्पू पांडेय, रामनारायण पासवान, रामाकांत पटेल,नंदकिशोर सिंह, घनजी पासवान, संतोष कुमार, नंदू पांडेय,आदि मौजूद थे।

Related posts

केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन नहीं देना निन्दनीय: पप्पु

ETV NEWS 24

दरभंगा, मुजफ्फरपुर, शिवहर, खगड़िया और कटिहार में वज्रपात/आंधी-पानी के कारण 6 लोगों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

admin

उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने सारवां प्रखण्ड अंतर्गत दुखी बाबा मंदिर का अवलोकन किया

admin

Leave a Comment