ETV News 24
Other

लाकडाउन से प्रभावित परिवारों के बीच भोजन वितरण किया गया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कोरोना महामारी से बचाव को लेकर सरकार द्वारा लागू लॉकडाउन से प्रभावित दलित,गरीब, दिहाड़ी मजदूर परिवारों के बीच बुधवार को धरमपुर क्षेत्र के चकनूर रोड, बेतल चौक, अलीनगर वार्ड-1,काजी टोला, धोबी टोला, चीनी मिल आदि स्थानों पर भोजन बनाकर वितरण किया गया. इसका नेतृत्व खालिद अनवर, तनवीर, मो० तनवीर, मो० सरफुद्दीन, मो० अमानुद्दीन, तनवीर निशात, मो० शमीम रजा, मो० अरमान, मो० नजमी, प्रो० सैफुल्लाह सैफ, सादिया जैनब, सरोवर परवीन, शबनम, अरसलान, आदिल समेत अन्य गणमान्य महिला- पुरूषों लोगों किया.
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए सामाजिक सह राजनीतिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बगैर पूर्व तैयारी के किए गए लाकडाउन से सबसे ज्यादा दिहाड़ी मजदूर परिवार परेशान हैं. उन्होंने कहा कि बहुत परिवारों को राशनकार्ड नहीं है. आधारकार्ड की अनिवार्यता के कारण भी बहुतेरे परिवार को जन वितरण प्रणाली से राशन नहीं मिल पा रहा है. काम भी नहीं मिल पा रहा है. वैसे भूखे परिवारों के लिए यह भोजन वितरण जीने का सहारा साबित हो रहा है. उन्होंने कहा कि सामाजिक सहयोग से इस अभियान को जारी रखा जाएगा. उन्होंने अन्य संगठन, दल आदि से भी अपील किया कि दुख की इस घड़ी में जनता को सहायता करें।

Related posts

भाजपा सांसद रवि किशन ने पटना में की महामहिम राज्यपाल से मुलाकात, लोगों से की कोरोना वायरस से बचने की अपील

admin

कोरोना के दुस्प्रभाव को लेकर मसौढ़ी थाने की पुलिस हुई अलर्ट , बे वजह थाना में आने वाले लोगों पर लगी रोक , मास्क पहनकर पुलिसकर्मी लोगों की सुनी जा रही शिकायतें

admin

25 फरवरी को”पटना चलो – पटना भरों” में 500 लोगों की होगी भागीदारी :- माले।

admin

Leave a Comment