ETV News 24
Other

पत्थर उत्खनन में लगी कंपनी द्वारा दूसरे दिन भी गरीबो के बीच बाटा गया खाद्यान्न सामग्री

जमुआरा और पथरैटा गांव में एक सौ से अधिक परिवारों के बीच एमजीसीपीएल कंपनी ने वितरित किया खाद्य सामग्री

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

कोरोनावायरस को लेकर सरकार के द्वारा लॉक डाउन करने के कारण बड़ी तादाद में रोज कमाने खाने वाले मजदूरों के सामने खाने-पीने का संकट उत्पन्न हो गया है। इसे देखते हुए शेखपुरा में पहाड़ उत्खनन में लगी कंपनी एमजीसीपीएल के द्वारा पथरैटा में करीब एक सौ परिवारों के बीच खाद्य सामग्री वितरित की गई। खाद्य सामग्री का वितरण एमजीसीपीएल कंपनी के मैनेजर रवि गुप्ता के द्वारा किया गया। खाद सामग्री का बैग बनाकर सभी निर्धन परिवारों के बीच इसका वितरण किया गया।इस मौके पर सदर सीओ रविशंकर पांडेय सहित अन्य लोग मैजूद रहे। इस बैग में 2.5 kg चाबल,2.5 kg आटा,2.5 kg आलू, 500gm दाल,एक पॉकेट तेल,नमक एवं मशाला आदि शामिल है। मालूम हो कि लॉक डाउन के निर्णय के बाद निस्सहाय गरीब परिवारों के समक्ष खाने-पीने का संकट उत्पन्न हो गया है जिसे देखते हुए कई लोग आगे आ रहे हैं और सहयोग के कर रहे हैं।वही कंपनी के मैनेजर रवि गुप्ता ने अन्य कंपनियों और सामाजिक कार्यकर्ता से इस विकट परिस्थितियों में जरूरतमंद लोगों की मदद करने की अपील की है।

Related posts

रोहतास के जंगलों में पुलिस ने शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त, मचा हडकम्प

ETV NEWS 24

डीडीसी से मारपीट के मामले में पूर्व जिला पार्षद बरी

ETV NEWS 24

हाईकोर्ट ने पुलिस से फर्जी प्रेस पहचान पत्र रखने वालों की पहचान करने का दिया निर्देश

admin

Leave a Comment