ETV News 24
Other

दवा लाने जा रहे युवक की पुलिस ने की पिटाई, जख्मी तिलौथू | लॉक डाउन में पुलिस की मनमानी भी सामने आ रही हैं। तिलौथू निवासी मुमताज को दवा लेने जाते वक्त प्रशासन के…*

तिलौथू | लॉक डाउन में पुलिस की मनमानी भी सामने आ रही हैं। तिलौथू निवासी मुमताज को दवा लेने जाते वक्त प्रशासन के द्वारा बुरी तरह पीटा गया। उसकी गलती यही थी कि घर में किसी के बीमार पड़ने पर वो दवा लाने तिलौथू बाजार जा रहा था। तभी तिलौथू बीडीओ मून आरिफ रहमान के नेतृत्व में सड़क पर मौजूद पुलिस बलों ने बिना कारण पूछे मुमताज पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी। लाठी की मार से उसके शरीर पर गंभीर चोटें आयी हैं। इस संबंध में पीड़ित ने बताया कि मामले की शिकायत मैंने जिलाधिकारी महोदय से की है। आखिर जब आवश्यक सेवाओं के लिए हमलोग बाहर नहीं जा सकते तो फिर किराना दुकान दवा दुकान आदि भी बीडीओ बन्द करवा दें। तिलौथू के किराना दुकान चलाने वाले संजय गुप्ता के साथ भी बीडीओ ने दुकान बंद करने के लिए बिना वजह बहस की। संजय गुप्ता ने बताया कि किराना दुकान में सामान ले जाने के लिए स्टॉक रूम खोला था तभी बीडीओ आकर मेरे साथ अभद्रता करने लगे व जेल भेजने की धमकी देने लगे। जबकि किराना सामान का परिवहन करने पर कोई रोक नहीं है।

Related posts

रेड जोन के करीब पहुँचा जिला सुल्तानपुर, कोरोना पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा पहुँचा 18 रेड जोन के करीब पहुँचा

admin

क्रिसमस के मौके पर बांटे गए आकर्षक गिफ्ट व चॉकलेट

admin

टिकारी में गैस गोदाम के बाहर लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां।

admin

Leave a Comment