ETV News 24
Other

प्रशासन के अपील के बाद ,सड़कों पर नही दिखे लोग

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर–थाना क्षेत्र के करगहर खरारी, बभनी बड़हरी बाजार में गुरुवार को लॉकडाउन का दूसरा दिन है. लॉकडाउन के नियमों का उल्लघंन करने वाले
लोगों पर पुलिस सख्ती से निपटी नजर आई है खरारी बाजार में मजिस्टेट के रूप नियुक्त संजय कुमार कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल ने बताया की आज लाक डाउन का दूसरा दिन बहुत कम
लोग सड़क पर दिखे वही विधि व्यस्था प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया की लोगो को हम लोग जागरूक और अपील कर रहे है कि आप लोग अपने घर से बाहर नहीं निकले अगर आप
लोग गलती करेंगे तो उसका भुगतान आप ही लोगों को पड़ेगा लोगो को सुबह आठ बजे
से ग्यारह बजे तक जरूरियात काम के लिए समय दिया गया जिसमे सब्जी, किराना
दवा राशन खरीदने का छूट है ओर लोग सुबह के समय दवा मेडिकल या राशन समाग्री लेते समय दो मीटर के दुरी बना कर ले,या रहे लोगो से अपील की
गई, सयम बरते की आप घर पर रहे तो सुरक्षित रहिएगा उन्होंने बताया की दो दिन के बाद आज बहुत कम लोग सड़क पर दिखें।

Related posts

उप प्रमुख ने दी आत्मदाह की धमकी

admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का बड़ा फ़ैसला

admin

पुनपुन के धीरज पांडेय और सतेंद्र सिंह बने जदयू सेवा दल के प्रदेश पदाधिकारी

admin

Leave a Comment