ETV News 24
Other

अंकित मूल्य से अधिक मूल्य वसूलने पर होगी कार्रवाई-प्रबंध निदेशक

शाहाबाद के सभी जिलों में लॉक डाउन जैसे विषम परिस्थितियों के दौरान उपभोक्ताओं से दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों की अंकित मूल्य से अधिक वसूलने की शिकायत मिलने पर वितरकों एवं रिटेलरों के खिलाफ संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी। उक्त बातें शाहाबाद दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शिवेंद्र सिंह ने कही। श्री सिंह ने बताया कि किसानों एवं उपभोक्ताओं के हित को देखते हुए विषम हालात में शाहाबाद के रिटेलरों एवं वितरकों के मांग के अनुसार समुचित मात्रा में दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों की आपूर्ति की जा रही है। अगर वितरक एवं रिटेलर स्टॉक की कमी दिखाकर उपभोक्ताओं से ज्यादा मूल्य वसूल करने की शिकायत प्राप्त होगी तो ऐसे विक्रेताओं के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करते हुए उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की कार्रवाई की जायेगी।उन्होंने उपभोक्ताओं से भी अनुरोध कर रहे हैं कि अंकित मूल्य से ज्यादा भुगतान न करें और अधिक मांगने पर शीघ्र सूचना दें
अधिकतम मूल्य तालिका
1.एस एम 500मिली सुधा शक्ति – 22/-
2. एस एम1000 मिली सुधा शक्ति – 43/-
3.एफसीएम-500 मिली-गोल्ड-25/-
4.सीएम 500 मिली गाय दुध-21/-
5.सीएम-1000मिली गाय दुध-41/-
6.टीएम500मिली-हेल्दी दुध-20/-
7.एफसीएम1000मिली -गोल्ड-50/-

Related posts

जान जोखिम में डालकर स्कूली बच्चे कर रहे हैं पढ़ाई

ETV NEWS 24

सफाई को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट

admin

पर्यवेक्षिकाओं को दिया गया प्रशिक्षण

admin

Leave a Comment