ETV News 24
Other

पूर्णिया जिला अधिकारी ने की पूर्णिया वासियों से अपील

[wpvideo MQGO38Je]

पूर्णिया से योगेश कुमार की रिपोर्ट

पूर्णिया जिला अधिकारी राहुल कुमार झा ने पूर्णिया वासियों से अपील करते हुए बोले जैसा हम सभी जानते हैं कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस बुरी तरह से फैली हुई है और हमारा राज्य बिहार भी इससे अछूता नहीं है इस संदर्भ में जितनी भी प्रशासनिक तैयारी की जानी है जितनी भी सतर्कता बरतनी है वो सब हम सभी लोग कर रहे हैं बिहार सरकार के आदेश अनुसार जिले में भी लॉक डाउन कर दिया गया है इसके अंतर्गत जिला मुख्यालय नगर मुख्यालय एवं नगर निकायों में जो बाजार हैं वह सभी बंद कर दिए गए हैं जो निजी कार्यालय हैं निजी दुकानें हैं या सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट है वह सभी बंद हैं लेकिन आवश्यक वस्तुएं जितनी है जैसे दवा है दूध है या किराना दुकान है फल है सब्जियां हैं यह सभी चीजें अमूमन मिलती रहेंगी साथ ही उन्होंने जनता से एक विशेष अपील भी की, कि लॉक डाउन के दरमियान बिना आवश्यक आवश्यकता के लोग घर से बाहर ना निकले।

Related posts

संत निरंकारी समागम की तैयारियों में जुटे श्रद्धालु

admin

शैक्षणिक परिभ्रमण पर छात्रों का दल रवाना

ETV NEWS 24

डीआईजी ने पद सँभालते ही अपराधिओं को दी चेतावनी

admin

Leave a Comment