ETV News 24
Other

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु लागू लॉक डाउन का दिखा असर ,प्रशासन द्वारा लोगों किया गया जागरूक

दिनारा /रोहतास

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सरकार द्वारा लागू किया गया लॉक डाउन का असर प्रखंड क्षेत्र दिखाई दिया।प्रशासन द्वारा लोगों को इसके सन्दर्भ में जागरूक करते हुए इसे पालन करने का निर्देश दिया गया।प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास एवं दिनारा के थानाध्यक्ष सियाराम सिंह द्वारा दिनारा एवं गंजभड्सरा बाजार में भ्रमण कर लोगों को इसका पालन करने के साथ भीड़ से बचने का निर्देश दिया गया।अंचलाधिकारी वासुकीनाथ सिंह एवं नटवार थाना के सहायक अवर निरीक्षक सुभाष कुमार द्वारा नटवार बाजार मेंभ्रमण कर लॉक डाउन के सरकार के फैसले का पालन करने तथा सावधानी पूर्वक घरों में रहने का निर्देश दिया गया। इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएं जारी रही। दवा,फल सब्जियों, दूध , खाद्य वस्तुओं इत्यादि दुकानें खुली रही। पेट्रोल पंप एवं बैंकिंग सेवाएं भी उपलब्ध रही। यातायात व्यवस्था प्रभावित रही। यात्री बसों एवं टेम्पो का परिचालन बंद रहा।निजी वाहन चलते रहे। बस स्टैंड एवं टेम्पो स्टैंड पर सूनापन छाया रहा।बाजार में लोगों द्वारा आवश्यक बस्तुओं खाद्य सामग्री , सब्जी की दुकानों पर आंशिक तौर भीड़ देखी जाती रही।

Related posts

पुनपुन प्रखंड में पैक्स अध्यक्ष के चुनाव शान्ति पूर्ण मतदान हुआ

admin

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर निकाला फ्लैग मार्च जनता को हिदायत देते हुए कहा लाॅक डाउन करें पालन नहीं तो होगी कार्यवाही

admin

84 लीटर महुआ शराब के साथ महिला गिरफ्तार

admin

Leave a Comment