ETV News 24
Other

सीएमआर गोदाम का भौतिक सत्यापन गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं- प्रभारी पदाधिकारी

बेतिया चावल के गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं करें गुणवत्ता नियंत्रक उक्त बातें जिला परिवहन पदाधिकारी नोडल पदाधिकारी अधिप्राप्ति बेतिया राजेश कुमार सिंह ने सी एम आर गोदाम बाजार समिति सदर गोदाम संख्या 1जो 5000 मेट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम के भौतिक सत्यापन के दौरान कहीं ।आगे उन्होंने कहा कि समय से गोदाम में लिया गया चावल मानक के अनुरूप प्रतीत होता है ।परंतु मॉयाश्चर और टूट पर विशेष ध्यान देते हुए अधिप्राप्ति कार्य को जारी रखें । ताकि ससमय किसानों का भुगतान किया जा सके । इस दौरान उन्होंने एक बोरे का वजन और नवमी का भी जांच किया बोरे के अंदर जो चावल था उसकी नमी 13 .9 दर्ज की !आगे उन्होंने कहा कि इस गोदाम पर गुणवत्ता नियंत्रक हमेशा मुआयना करते रहे ! इस मौके पर सहायक गोदाम प्रबंधक आनंद प्रेम एवं गुणवत्ता नियंत्रक राजेश कुमार और धर्मेश कुमार डाटा एंट्री ऑपरेटर आदि मौजूद रहे।

Related posts

20 हजार मजदूरों को लेकर आज आ रही है 17 स्पेशल ट्रेन, जानिए कौन सी ट्रेन बिहार के किस स्‍टेशन पर कब पहुंचेगी

admin

जिला अधिकारी सी इंदुमती वृंदावन रेस्टोरेंट निरक्षण की वहीं भोजन का भी लिया जायजा

admin

कुआं में मिली लाश से लोगों में हडकंप

ETV NEWS 24

Leave a Comment