ETV News 24
Other

विद्वान साहित्यकार सीजे प्रसन्न का तीन दिवसीय व्यख्यान माला का उद्घाटन

टिकारी/गया

टिकारी से ओमप्रकाश की रिपोर्ट

दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग के बैनर तले केंद्रीय हिंदी निदेशालय भारत सरकार के सहयोग से केरल की विद्वान साहित्यकार सीजे प्रसन्न का तीन दिवसीय व्याख्यानमाला का उद्घाटन विश्वविद्यालय स्थित विवेकानंद सभागार में कुलपति एचसी राठौर , कुलसचिव राजीव सिंह, विद्वान साहित्यकार सीजे परसनन , मगध विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो विनय भारद्वाज, वरिष्ठ साहित्यकार सच्चितानंद प्रेमी एवं हिंदी विभाग के अध्य्क्श प्रो सुरेश चंद्र ने संयुक्त रूप से किया.
कार्यक्रम को संवोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि राष्ट्र धर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं है. उन्होंने उपस्थित लोगों से राष्ट्र के लिए कुछ करने का आव्हान किया एवं युवाओं के उत्साह को बढ़ाए. कार्यक्रम के शुरुआत में सभी अतिथियों को अंगवस्तर देकर अभिनंदन किया गया. स्वागत भाषण प्रो सुरेश चंद्र ने दिया जबकि धनयबद ज्ञापन रविंद्र कुमार पाठक ने किया.
मंच का संचालन हिंदी विभाग के छात्र नचिकेता वत्स ने किया. इस अवसर पर विभिन्न विभागों के छात्र और कई शिक्षक मौजूद थे।

Related posts

टिकारी के छात्र रजनीकांत ने प्रथम प्रयास में जेइइ मेन की परीक्षा में सफलता की हासिल

admin

JDU विधायक के देवर को अपराधियों ने मारी गोली, एक पत्रकार को भी बनाया निशाना

admin

कंकाल मिलने से फैली सनसनी

admin

Leave a Comment