ETV News 24
Other

लोहिया स्वच्छ बिहार मिसन के तहत पंचायतों में सामूहिक शौचालय का निर्माण किया जा रहा है।

टिकारी/गया

टिकारी से ओमप्रकाश की रिपोर्ट

लोहिया स्वच्छ बिहार मिशन तहत प्रखण्ड के पंचायतों में सामूहिक शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखण्ड 10 पंचायतों के 14 ग्राम में पाँच सीट वाला शौचालय का निर्माण होगा। उक्त निर्माण के लिए लोहिया स्वच्छ बिहार मिशन के अंतर्गत एक लाख 80 हजार एवं पंचम वित्त योजना के अंतर्गत 20 हजार रुपये निर्गत किये गये है। कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार छठवाँ पंचायत के तेतरिया ग्राम, चिरैली ग्राम, लाव पंचायत के सोवाल, मखदुमपुर के हसनपुर, सिमुआरा के उल्ले, बेलहड़िया के गोपालपुर, सियानंदपुर, नोनी के सिकरिया, नउआ बिगहा, पलुहड़ के लंगटपुर, डिहुरा के भुइँ टोली, संडा के सहवारा, भोरी के मतई एवं केहोड़ा ग्राम में निर्माण किया जाएगा। दो लाख की लागत से निर्मित होने वाली शौचालय में महिलाओं के लिए दो सीट, पुरुषों के लिए दो सीट एवं दिव्यांग के लिए एक सीट का निर्माण किया जाएगा। शौचालय में नल का जल एवं दिव्यांगों के लिए रैंप की व्यवस्था की गई। छठवाँ के तेतरिया ग्राम में शौचालय निर्माण का कार्य लगभग पूरी हो चुकी है। उक्त निर्माण को लेकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी वेद प्रकाश एवं लोहिया स्वच्छ मिशन के प्रखण्ड समन्वयक अमरेंद्र कुमार मॉनिटरिंग कर रहे है।

Related posts

जबर्दस्ती करने पर रोका तो , पड़ोसी ने की हत्या

ETV NEWS 24

सड़क पार कर रही बच्ची को बाईक ने मारी ठोकर,इलाज के दौरान मौत

admin

“धनरुआ में अस्पताल परिषर में गंदगी की अम्बार@# Etv News 24”

admin

Leave a Comment