ETV News 24
Other

मगही जनवास से जुड़े लोगों की बैठक बुलाई गई

टिकारी/गया

टिकारी से ओमप्रकाश की रिपोर्ट

मगही भाषा को विश्व स्तरीयता प्रदान करने के लिए आगामी 21 व 22 मार्च को बोधगया में होने वाली अंतरराष्ट्रीय मगही सम्मेलन की सफलता को लेकर शनिवार को मगही जनवासा से जुड़े लोगों की बैठक बुलाई गई। डाकबंगला परिसर में आहूत की गई बैठक में लोगो ने सम्मेलन की सफलता को लेकर अपने अपने विचार रखे। मगही जनवासा के संयोजक डॉ मुंद्रिका नायक ने बताया कि आयोजित की जाने वाली सम्मेलन में मगही भाषा के उत्थान और प्रसार को व्यापकता प्रदान करने, मगहिया लोगों से आपस में संवाद स्थापित करने के लिए मगही के नित्य प्रति प्रयोग को अनिवार्य करना, मगही भाषा में साहित्य लेखन को प्रोत्साहित करने एवं मगही भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने इत्यादि के विषय प्रमुखता से रखे जाएंगे। इसके अलावा पाँच सत्रों में आयोजित सम्मेलन में काव्य गोष्ठी, लघु नाटिका प्रदर्शन तथा संगीत गायन का भी आयोजन एवं मगही माटी स्मारिका का विमोचन किया जाएगा। बैठक में बाल्मीकि प्रसाद, सुधांशु सिंह, रामलखन भगत, कवींद्र प्रसाद सिंह, राजेश सिंह दाँगी, डॉ शत्रुघन दाँगी, अवधेश यादव, महेंद्र प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related posts

शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन शुरू

ETV NEWS 24

एसबीआई ने गरीबों के बीच खाद सामग्री का किया वितरण

admin

बिहार पुलिस सप्ताह के मौके पर पुलिस लाइन में बड़ा खाना का आयोजन किया गया

admin

Leave a Comment