ETV News 24
Other

जिले के छह केंद्रों पर हुई 12वीं की परीक्षा

सासाराम

रोहतास जिला में सीबीएससी बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा जिले के छह केंद्रों पर शुक्रवार को हुई। शुक्रवार को छात्रों ने संस्कृत व उर्दू विषय की परीक्षा दी। सीबीएसई द्वारा आयोजित परीक्षा के सासाराम व डेहरी अनुमंडल में केंद्र बनाए गए हैं। सासाराम अनुमंडल में परीक्षाएं बाल विकास विद्यालय, एबीआर फाऊंडेशन, संत पॉल स्कूल, डीएवी अदमापुर व डेहरी अनुमंडल में डीएवी कटार व मॉडल स्कूल डालमियानगर में शुक्रवार को संस्कृत व उर्दू विषय की परीक्षा हुई। परीक्षा केंद्रों पर बच्चों के पहचान पत्र व एडमिट कार्ड की जांच के बाद प्रवेश मिला। परीक्षा केंद्र में बच्चों को डिजिटल घड़ी के अलावा किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने पर पूरी तरीके से रोक थी। परीक्षा में जिले के छह परीक्षा केंद्रों पर 890 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। विभिन्न कारणों से 13 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे।
डीएवी अदमापुर के प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार ने कहा कि परीक्षा पूरी तरीके से शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो रही है। छात्र सीबीएसई के मानकों के हिसाब से परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं।

Related posts

बिहार प्रदेश निकाय के चन्दन कुमार यादव (प्रदेश प्रवक्ता) बिहार प्रदेश जदयू नगर निकाय के नेतृत्व में गया जिला के सैंकड़ो अल्पसंख्यक साथियों ने पटना नगर निकाय जदयू कार्यालय पहुँच कर जनता दल यूनाइटेड का सदस्यता लिया है

admin

अकोढी गोला मे दरवाजे पर खडी स्कोर्पियो उडाया

ETV NEWS 24

पालीवाल ट्रांसपोर्ट के संयोजन कम्पनी पुलिस व सफाई कर्मियों का किया सम्मान

admin

Leave a Comment