ETV News 24
Other

नाली के पानी गिराने को लेकर हुए विवाद में दो पट्टीदारों के बीच जमकर हुई मारपीट में कई घायल, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई प्राथमिकी, दो हिरासत में

मसौढी/बिहार

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

थाना के स्‍थानीय विधायक रोड, मलकाना में मंगलवार को नाली के पानी गिराने को लेकर हुए विवाद में दो पट्टीदारों के बीच जमकर हुई मारपीट में कई लोग घायल हो गए। इस संबंध में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।इधर पुलिस ने क पक्ष के राजू कुमार और उसके पिता रमेश यादव को हिरासत में ले लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक विधायक रोड मलकाना निवासी जितेंद्र कुमार के घर के नाली का पानी उसके पडोसी सह पट्टीदार राजू कुमार की परती जमीन में गिरता है। इसे लेकर पूर्व में भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुअ था। मंगलवार को भी इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया और मारपीट होने लगी। इधर जितेंद्र कुमार द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि इसे लेकर मंगलवार को राजू कुमार व उसके पिता रमेश यादव समेत पांच-छह अन्‍य लोग उसके घर में घुस आएं और लाठी-डंडे व लोहे के रड से मारकर उसे, उसकी पत्नी शांति देवी, मां बेदामी देवी व बहन कुमारी अंजू को घायल कर दिया। आरोप यह भी है कि आरोपितों ने इस दौरान कुमारी अंजू के गले से सोना की चेन झपट लिया। उधर दूसरे पक्ष के राजू कुमार ने जितेंद्र कुमार समेत अन्य पर मारपीट कर उन्‍हें घायल कर देने का आरोप लगाया है। इसबीच पुलिस ने राजू कुमार व उसके पिता रमेश यादव को हिरासत में ले लिया था।

Related posts

जननायक कर्पूरी ठाकुर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, मधेपुरा का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

admin

मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये किये जा रहे कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा की

admin

हेयर एक्सपर्ट साजिद इकबाल ने दिए बालों को  सुरक्षित रखने के टिप्स

admin

Leave a Comment