ETV News 24
Other

नागरिकता कानून में निजी कागजात लेने से अप्रत्याशित रूप से बढ़ेगा फ्राड की घटना- नुरूलहसन इस्लाम अशरफ

प्रियांशु कुमार /समस्तीपुर बिहार

सत्याग्रह आंदोलन का 40 वां दिन
समस्तीपुर 18 फरवरी’20
नागरिकता कानून में निजी कागजात मसलन आधार नंबर, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, पासपोर्ट नंबर, पैन नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस आदि निजी कागजात मांगने से बैंक फ्रॉड की घटना में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि होगी साथ ही निजता की रक्षा का हनन होगा। इससे नागरिकों पर बड़ा खतरा पैदा हो जाएगा। अतः इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार को इस काला कानून को वापस लेना ही होगा। चर्चित स्थानीय बुद्धिजीवी नुरुल इस्लाम अशरफ ने कहा। वे मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष गत 10 जनवरी से शुरू सत्याग्रह आंदोलन को मंगलवार को 40 वें दिन संबोधित कर रहे थे। उपेंद्र राय एवं गंगा प्रसाद गंगेश ने सभा की अध्यक्षता की। संचालन सुरेन्द्र प्रसाद सिंह एवं राम विनोद पासवान ने किया। नसीम अब्दुल्ला, अंसार अहमद, पप्पू खान, खालिद अनवर, मोहम्मद गुफरान, मोहम्मद रूबैद, सुनील कुमार, में फरमान, सदानंद झा, अधिवक्ता एकराम रिजवी, जितेन्द्र सिंह चंदेल, रूही, द्राख्शा, महेश पासवान, नासरीन अंजुम, मसूद जावेद, मोईनुर रहमान,उजमा रहीम, मो० मजहर हुसैन समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने आहूत सभा को संबोधित किया। संविधान बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक फैजुर रहमान फैज ने नागरिकता काला कानून को हर हाल में केंद्र सरकार से वापस लेने की मांग की अन्यथा आंदोलन अनवरत जारी रखने की घोषणा की।

Related posts

शिवसागर में हंगामा कर रहा शराबी पकड़ाया

admin

“मुंगेर पुलिस द्वारा लॉक डाउन और कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर अभियान चलाया गया@# Etv News 24”

admin

सी ए ए एवं एनआरसी एनपीआर के विरोध में तथा देश में बढ़ती महंगाई और बढ़ते अपराध के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाया

admin

Leave a Comment