ETV News 24
Other

घटना को याद कर आज भी सिहर जाते है बारा ग्राम वासी।

टिकारी/गया

टिकारी से ओमप्रकाश की रिपोर्ट

क्षेत्र के अनुमंडल मुख्यालय से लगभल8किलोमीटर की दूरी पर स्थित बारा गाँव के लोग आज भी उस काली रात को याद कर सिहर जाते हैं बिहार के अलग अलग जगहों पर चल रहे माओवादी संगठन एमसीसी के द्वरा बारा गाँव के 35 लोगों को 12 फरवरी 1992 के रात मौत के घाट उतार दिया गया था।हर साल की भांति इस साल भी बने अस्मार्क को पेंटिंग करबाया गया और नरसंहार में मारे गए लोगों के 28वी बरसी पर उनके परिजनों द्वरा पूजा पाठ एवं हवन कर पुष्प अर्पित किया गया वही लोगों का कहना है कि28 साल बाद भी 12 आश्रितों को अब तक नहीं मिली नौकरी बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री लालू प्रसाद यादव के द्वरा थाना निर्माण कराने का धोषणा भी किया गया था लेकिन गाँव से बादमें पुलिस चौकी तक भी हटा लिया गया।श्रद्धानजलि सभा में उपस्थित पैक्स अध्य्क्ष मगन शर्मा, सुमिरन शर्मा, अजय शर्मा, सुभय शर्मा, और सभी के परिजन मौजूद थे।

Related posts

लाठी-डंडे से पीट युवक को किया जख्मी

admin

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भादा का जिलाधिकारी ने किया आकस्मिक निरीक्षण एवं पोषण मिशन अभियान के अन्तर्गत मेले में लगायी गयी प्रदर्शनी से महिलाओं व बच्चों को किया जा रहा है लाभान्वित-डीएम

admin

“त्रिवेणीगंज एसडीपीओ कार्यालय में डीआईजी ने की समीक्षा बैठक@# Etv News 24”

admin

Leave a Comment