ETV News 24
Other

सीयूएसबी में क्रिएटिव राइटिंग पर कार्यशाला का आयोजन

टिकारी/बिहार

टिकारी से ओमप्रकाश की रिपोर्ट

दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय में मंगलवार को ‘अभिव्यक्ति रचनात्मक लेखन कार्यशाला की शुरुआत हुई। जन संपर्क पदाधिकारी मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि अभिव्यक्ति रचनात्मक लेखन कार्यशाला का आयोजन हेरिटेज क्लब के अन्तर्गत आयोजित किया गया है । यह कार्यशाला गुरुवार तक चलेगी। कार्यशाला कि शुरूआत के दौरान मंच पर हेरिटेज क्लब के सदस्य डा. अमृता श्रीवास्तव, डा. रवि सूर्यवंशी डॉ अनुज लुगुन, डॉ अपर्णा झा और विश्वविद्यालय के चीफ़ प्रॉक्टर कौशल किशोर मौजूद रहे।इस दौरान प्रोफेसर कौशल किशोर ने कहा कि आज के युवा रचनात्मक लेखन तो दूर लिखने से बचना चाह रहे है । रचनात्मक लेखन से पहले लिखने की आदत डालनी चाहिए। रचनात्मक लेखन कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थियों को रचनात्मक लेखन के बारीकियों के बारे में बताया जाएगा। देश विख्यात कवि और लेखक शैवाल जी जिन्होंने दमुल और मृतुदांड जैसी अवॉर्ड विनिंग फिल्म्स को लिखा है , उनके निर्देशन में यह कार्यशाला अयोजित की गई है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शैवाल ने छात्रो से कहा साहित्य हो या सिनेमा वो यथार्थ का चित्रण करे जो समाज को शक्ति देता है और यदि लेखनी सिर्फ मनोरंजन का साधन बने तो समाज के लिए पराभव का कारण बनता है। उन्होंने कहा कि पटकथा लेखन अपने आप में एक विधा है। उन्होंने कहा कि साहित्य कृति के केंद्रीय विचार को पटकथा के रूप में विकसित करना कठिन होता है। उन्होंने कहा कि जहां घास और मिट्टी नहीं होती है। वहां भी साहित्य का विकास होता है। कार्यशाला के अगले दो दिनों तक डॉ अनुज लुगुन और डॉ अपर्णा झा विद्यार्थियों को रचनात्मक लेखनी के गुर सिखाएंगे इस कार्यशाला में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के 50 से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान उन्हें लेखन के शुरू करने ने बारीकियों के बारे में बताया।

Related posts

भागलपुर शहर में कोचिंग संस्थान में छात्राओं का हुआ यौन शोषण

admin

लॉक डाउन के बीच नवदपुर में खूनी टकराव में युवक की हत्या,भूमि विवाद का मामला

admin

स्कूली बच्चों से कराई जाती है रसोई की काम

ETV NEWS 24

Leave a Comment