ETV News 24
Other

मां सरस्वती विद्या, बुद्धि, कला और ज्ञान कि देवी है-समाजसेवी विवेक पांडेय

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर — प्रखंड मुख्यालय के वार्ड न० 2 में माँ शारदे युवा कल्ब करगहर के द्वारा सरस्वती पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन युवाओं द्वारा किया गया।जिसका उद्धघाटन शाहाबाद क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी विवेक पांडेय उर्फ सोनू पांडेय के द्वारा रिबन काटकर किया गया।इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मॉ सरस्वती विद्या व बुद्धि कि देवी है और इनकी पूजा के ही दिन ऋतुओं के राजा बसंत ऋतु का शुरूआत होती है. बसंत पचमी को श्री पंचमी और ज्ञान पंचमी भी कहा जाता है. यह त्यौहार माघ के महीने में शुक्ल पंचमी के दिन मनाया जाता है. वसंत को सभी ऋतुओं का राजा माना जाता है , इसी कारण इस दिन को बसंत पंचमी कहा जाता है. यह वसंत ऋतु के आते हीं खेतों में फसले लहलहा उठती है और फूल खिलने लगते है एवम् हर जगह खुशहाली नजर आती है तथा धरती पर सोना उगता है अर्थात धरती पर फसल लहलहाती है. मान्यता यह भी है कि इस दिन माता सरस्वती का जन्म हुआ था इसलिए बसंत पचमी के दिन सरस्वती माता की विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है. बसंत पंचमी के दिन माँ सरस्वती कि पूजा कर विद्या, बुद्धि, कला एवं ज्ञान का वरदान मांगा जाता है. लेकिन मॉ सरस्वती उन्हीं छात्रों को आशीर्वाद देती है जो छात्र पढ़ाई कड़ी मेहनत व लगन के साथ करते है. इसलिए आप सभी नवयुव छात्रों से मै यहीं कहूंगा कि आप सभी मॉ सरस्वती का आशीर्वाद अपने पे बनाये रखने के लिए मेहनत व लगन के साथ पढ़ाई पर ध्यान दे. और आने वाले दिनों में सफलता हासिल कर अपने गांव तथा देश का नाम रौशन जरूर करें।मंच का अध्यक्षता राजनीश कुमार गुप्ता व संचालन विवेक कुमार सोनी ने किया।वहीं इस उद्घाटन समारोह के अवसर पर भाजपा महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गुलबासो पांडेय,मुखिया प्रतिनिधि लालबाबु कुमार, छात्र संघ अध्यक्ष अमित कुमार पटेल,धंनज्जय पांडेय, प्रवीण कुमार, संतोष पांडेय, राहुल पांडेय, बच्चा सिंह यादव, टुनटुन शर्मा, चंदेश्वर कुमार, अभिनन्दन शर्मा, रोहन कुमार, रोहित कुमार, गोल्डेन कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

Related posts

विधवा की संदिग्ध स्थिति में मौत

admin

पवन सिंह के साथ किशोरी फिल्म्स का धड़कन के बाद नया धमाल

admin

फर्जी तरीके से एक लाख किसानों का क्षतिपूर्ति आवेदन किया ऑनलाइन , पुलिस ने दो हैकरों को दबोचा । तिलौथूके हैकर नेसरकार की उड़ाईनींद

admin

Leave a Comment