ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर में युवक की मौत के बाद बवाल, पुलिस ने किया था अरेस्ट

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के सिंघिया में विचाराधीन बंदी मोनू सिंह जिसे सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ फोटो वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था की दरभंगा के डीएमसीएच अस्पताल में मृत्यु हो गई। मोनू की मौत के बाद सिंघिया में लोगों ने जमकर बवाल काटा सड़कों पर आगजनी की और भारी जाम लगाया।मोनू की मौत को लेकर परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि पुलिस की पूछताछ के दौरान मोनू की पिटाई की गई। जिसके चलते उसकी हालत गंभीर हो गई और बाद में उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद जिले में तनाव का माहौल है और लोगों में पुलिस के प्रति भारी नाराजगी है।जब मोनू का शव दरभंगा से सिंघिया पहुंचा तो बापू चौक पर भीड़ ने भारी जाम लगा दिया। जिससे रोसड़ा-दरभंगा मार्ग पर यातायात ठप हो गया। इस दौरान रोसड़ा की डीएपी सोनम कुमारी और अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश की।रोसड़ा डीएसपी सोनम कुमारी ने बताया कि परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की गहन जांच की जाएगी और सच्चाई सामने लाई जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि अगर पुलिस के खिलाफ कोई भी आरोप सही पाए जाते हैं तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

समस्तीपुर जिले के पूसा प्रखंड प्रमुख पूनम देवी की गयी कुर्सी

ETV News 24

नासरीगंज पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

ETV News 24

बाल दिवस के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों में कार्यक्रम

ETV News 24

Leave a Comment