ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

अप्रैल तक लू की चपेट में पूरा बिहार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

बिहार के कई जिलों में लू की चपेट में है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार राज्य के तापमान में 29 अप्रैल तक कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होने की संभावना है।हालांकि आज 25 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी भागों के कई जिलों में हीट वेव के लिए अलर्ट जारी किया गया है।पटना में तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शेखपुरा में सबसे अधिक तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस था। इसके अलावा वाल्मीकि नगर, छपरा, दरभंगा, फारबिसगंज, डेहरी, गोपालगंज, गया, भागलपुर, जमुई, भोजपुर, औरंगाबाद, बेगूसराय, खगड़िया, बांका, नवादा, सीवान, सहरसा, मधेपुरा और समस्तीपुर में भी 40 डिग्री से ऊपर का तापमान दर्ज किया गया।बुधवार 24 अप्रैल को बिहार के 24 जिलों में 40 डिग्री से ऊपर का तापमान दर्ज किया गया। पूर्णिया, मोतिहारी, और सुपौल जिलों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर था और वहाँ लहर और हीट वेव का असर भी दिखाई दिया।

Related posts

फर्जी विद्युत बिल के खिलाफ शहीद ए आजम भगत सिंह अंबेडकर विचार मंच से जुड़े हुए किसानों ने निकाला प्रतिरोध मार्च, फूका पूसा विद्युत कनीय अभियंता का पूतला

ETV News 24

बंचितों को राशन एवं राशनकार्ड देने की मांग पर माले का धरना

ETV News 24

120 बोतल शराब बरामद

ETV News 24

Leave a Comment