ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

लघु सिंचाई जल संसाधन विशेष सचिव ने किया शांति नदी उराही का निरीक्षण, विभागीय अभियंता पर बिफरे

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली शांति नदी के कोयला कुंड पुल के समीप अचानक बिहार सरकार के लघु सिंचाई जल संसाधन विशेष सचिव चैतन्य प्रसाद ने गुरुवार को शांति नदी उराही का निरीक्षण किया। जगह-जगह ग्रामीण के अलावा विभागीय अभियंता मौजूद थे। उराही कार्य संतोष पर जी नहीं होने को लेकर श्री चैतन्य ने अभियंताओं को डांट फटकार करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए। आगे उन्होंने कहा कि शांति नदी की उराही अच्छे ढंग से कराई जाए जिससे गहराई होने पर जल नदी में संजय हो सके। सरकार का विशेष ध्यान जल संचय पर है जब तक गहराई नहीं होगी तब तक जल संचय नदी में जल का बहाव नहीं होगा।

Related posts

पंचायत में स्वच्छता को लेकर डस्टबिन का वितरण

ETV News 24

समस्तीपुर में ससुर की गन्दी हरकत से तंग आकर युवती पहुंची थाना

ETV News 24

जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में 26 जनवरी के आयोजन समारोह, 24 जनवरी जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह एवं शहादत दिवस 30 जनवरी की पूर्व तैयारी हेतु समीक्षात्मक बैठक

ETV News 24

Leave a Comment