ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बंगरा थाना के पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त करने वाले दो शराब धंधेबाज गिरफ्तार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

बंगरा थाने की पुलिस ने शराब धंधेबाजों के द्वारा पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त करने, व अवैध शराब का कारोबार करने के मामले में, नामजद आरोपितों में से 2 आरोपित को गिरफ्तार कर आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार आरोपित की पहचान ताजपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी, राम लखन महतो के 28 वर्षिय पुत्र रामनारायण कुमार, तथा हरेंद्र राय के 21 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गई है। गिरफ्तार दोनों नामजद अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में यह कबूल भी किया है कि, घटना के दिन वह शराब लोड सफारी गाड़ी में मौजूद था। जहां से पुलिस वाहन के क्षतिग्रस्त होने के बाद वह भाग गया था।इस बाबत पूछे जाने पर बंगरा थानाध्यक्ष मनिषा कुमारी ने बताया कि, विगत दिनों 7- 8 अप्रैल की अहले सुबह करीब 5 बजे गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा, वैशाली जिला से अवैध शराब लाने की सुचना मिली। जानकारी मिली कि कुछ शराब धंधेबाजों के द्वारा, अवैध शराब का कारोबार एक सफारी गाड़ी से किया जा रहा था। जिसका पीछा करने के दौरान इन लोगों ने पुलिस गाड़ी को धक्का दे दिया था। जिसमें शराब लदी सफारी व पुलिस वाहन दोनों गड्ढे में पलट गया था। जिस घटना में पुलिस वाहन के चालक व एक पुलिस पदाधिकारी समेत, अन्य पुलिस बल जख्मी हो गए थे। इस घटना में शराब लदी खाड़ी से मिले मोबाइल नंबर के आधार पर, इस अवैध शराब के धंधे में संलिप्त सभी अभियुक्तों की पहचान कर 12 शराब धंधेबाजों को नामजद व कई अन्य अज्ञात धंधेबाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए, इस धंधे में शामिल दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। शेष धंधेबाजों को भी बहूत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related posts

सकारात्मक सोच से ही कोरोना संक्रमण को दे सकते हैं मात

ETV News 24

डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कल्याणपुर फॉर्म में गन्ना फसल प्रबंधन में ड्रोन तकनीकी के उपयोग पर एक प्रदर्शनी आयोजित की गई

ETV News 24

कल्याणपुर प्रखंड के भाजपा उत्तरी मंडल अध्यक्ष तेज नारायण प्रसाद राम की अध्यक्षत में एक विशेष बैठक फुलहरा गांव के भाजपा नेता प्रवीण कुमार कन्हैया के आवास परिसर में आयोजित की गई

ETV News 24

Leave a Comment