ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है। राजभवन में शाम 6.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है। चर्चा है कि बीजेपी और जेडीयू से करीब डेढ़ दर्जन नए मंत्री बनाए जा रहे हैं। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की। इसके बाद सीएम के प्रधान सचिव डॉ. सिद्धार्थ राजभवन पहुंचे हैं। बताया जा है कि बीजेपी के जिन-जिन विधायकों को मंत्री बनाया जाना है। उनके पास फोन भी पहुंचने लगे हैं। अब बीजेपी की सूची फाइनल हो गई है उसमें 12 नाम हैं। वहीं जेडीयू के कोटे से मंत्री बनने वालों की लिस्ट पहले से तैयार है। जिसमें सुनील कुमार, लेसी सिंह, मदन सहनी, अशोक चौधरी, रत्नेश सदा, जमा खान, मदन सहनी और महेश्वर हजारी के नाम शामिल है। मंत्रिमंडल विस्तार में कई चेहरे भी दिख सकते हैं। जिसमें RLJP के समस्तीपुर से सांसद प्रिंस राज का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है। वहीं जीतन मांझी की पार्टी हम को भी एक मंत्री पद मिल सकता है। क्योंकि जीतन मांझी कई दिनों से कम से कम मंत्री पद की डिमांड करते आ रहे हैं। और कह चुके हैं कि कम से कम दो रोटी चाहिए।

Related posts

समस्तीपुर निगम निगम देगा इन सभी स्टैंड का ठेका

ETV News 24

मथुरापुर ओपी के पुलिस ने तीन नशेड़ी को पकड़कर भेजा जेल

ETV News 24

मानव सेवा उत्थान मंच का कार्य सराहनीय है—फते बहादुर सिंह

ETV News 24

Leave a Comment