ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

भूमि अतिक्रमण खाली कराने गए उजियारपुर अंचलाधिकारी को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

ग्रामीणों के आक्रोष के सामने मूकदर्शक बनी रही पुलिस के जवान

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

पहले बसाओ फिर हटाओ, ऐसा फरमान उच्च न्यायालय का सिर्फ कागजी पन्नों तक सिमट कर रह रही है, ताजा मामला उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत मालती पंचायत, वार्ड छः से आ रही है जहां उजियारपुर प्रखंड अंचलाधिकारी आकाश कुमार ने सड़क पर बसे कुछ लोगों को उजारने उजियारपुर थाना प्रभारी मुकेश कुमार के साथ चले गए थे जैसा कि उन्हें वरीय पदाधिकारी का आदेश था।जैसे ही बुलडोजर चलना शुरु हुआ अतिक्रण कारी द्वारा विरोध प्रदर्शन शुरु हो गया विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगो ने बताया कि उजियारपुर अंचलाधिकारी बिना कोई नोटिस जारी किए सीधे बुलडोजर लेकर घर उजाड़ने पहुंच गए थे इसी दौरान एक महिला की पिटाई पुलिस के जवान कर दिया जिसके बाद महिला गंभीर रूप से चोटिल हो बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा जिसके बाद ग्रामीणों का आक्रोष तेज हो गई और पुलिस के जवान और अंचलाधिकारी को पिछे हटना पड़ा कुछ लोग बीच बचाव कर एक दरवाजे के अंदर अंचलाधिकारी को बंद कर दिया इतना ही नहीं सूत्रों का बताना है कि माहौल इतना बिगड़ा कि पुलिस बल को भी ग्रिल के अंदर कुछ समय के लिए रहकर जान बचानी पड़ी, जब जिला से अतिरिक्त पुलिस बल व कई थाना की पुलिस पहुंची तब बंधक बने पुलिस जवान सांस ली।
वहीं मौजूद कई बुद्धिजीवी लोगों व पुलिस पदाधिकारी के अथक प्रयास के बाद करीब छः घंटा बाद शाम के छः बजे उजियारपुर अंचलाधिकारी को ग्रामीणों के आक्रोश के बीच से सुरक्षा घेरा में लेकर निकाला गया।

Related posts

दलित-गरीबों के हक-अधिकार,भूमि- आवास को लेकर संघर्ष होगा तेज- सुरेन्द्र

ETV News 24

राजेन्द्र कृषि केंद्रीय विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर में, एक छात्र की मौत के बाद, जमकर बबाल, दर्जनों गाड़ियों को छात्रों ने फूंक दिया

ETV News 24

बिलकिस बानो-इंद्र कुमार मेधवाल को न्याय देने को लेकर माले ने निकाला प्रतिरोध मार्च

ETV News 24

Leave a Comment