ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर में डीजे पर डांस के दौरान दो पक्षों में विवाद, मारपीट में एक किशोर की मौत

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर में डीजे पर डांस करने के दौरान दो पक्षों के विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्ष आपस में मारपीट करने लगे। इसमें एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजनों ने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान आज सुबह में उसकी मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान बेगमपुर गांव के पिंटू पासवान के पुत्र विकास कुमार (10) के रूप में की गई है। मृतक के दादा सूरज पासवान थाना में चौकीदार हैं।वहीं इस घटना से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को समस्तीपुर – खानपुर रोड जाम कर दिया। जाम की खबर मिलने पर मथुरापुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें समझा – बुझाकर जाम हटवाया।मिली जानकारी के अनुसार बेगमपुर गांव में एक शादी थी, जिसमें डीजे पर कुछ लड़के डांस कर रहे थे। उसी दौरान पसंदीदा गाने पर डांस करने को लेकर उनमें विवाद छिड़ गया। बहस करने के बाद किशोर एक-दूसरे को मारने पीटने लगे। इसी बीच एक लड़के ने ईंट चला दी। जिससे पिंटू पासवान के पुत्र विकास कुमार (10 वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह में विकास की मौत हो गई। इधर विकास की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।अस्पताल से शव गांव में आते ही लोग आक्रोशित हो गए और सारी चौक के पास सड़क जाम कर आवागमन ठप कर दिया। इससे वाहनचालकों को कठिनाई का सामना करना पड़ा। जाम की खबर मिलने पर मथुरापुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें समझा बुझाकर जाम हटवाया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले में समुचित कार्रवाई की जाएगी। मृत किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related posts

लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सभी लोगो का मतदान आवश्यक — डी सी एल आर

ETV News 24

दलित सेना जिला अध्यक्ष राजा पासवान के अध्यक्षता में दलित सेना समस्तीपुर के संगठन का विस्तार किया गया

ETV News 24

भाजपा के यौन उत्पीड़क सांसद को बचाने की साज़िश के खिलाफ जुलूस निकालकर प्रधानमंत्री का पूतला फूंका

ETV News 24

Leave a Comment