ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर में पुलिस कस्टडी में बुजुर्ग की मौत

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाने के झखरा गांव में पुलिस हिरासत में 65 वर्षीय भगवान झा उर्फ ​​टुना झा की मौत का मामला सामने आया है. गिरफ्तारी के बाद परिजनों ने पुलिस पर मारपीट और हत्या का आरोप लगाया।एएसपी संजय पांडे ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. दूसरी ओर, यह भी अफवाह है कि छापेमारी के दौरान वह छत से कूद गये।कृष्ण भगवान झा पेशे से किसान हैं. मंगलवार की आधी रात को सरायरंजन थानाध्यक्ष रविकांत के साथ पुलिस टीम उसे गिरफ्तार करने पहुंची थी. उसने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. फिर उसे पुलिस वाहन में पुलिस स्टेशन ले जाया गया।मृतक लाल वारंटी के भाई अभिनंद झा ने कहा, “जब परिवार के सदस्य कुछ ही देर बाद पुलिस स्टेशन पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि उनकी तबीयत बिगड़ रही है.” उसे सदर अस्पताल ले जाया गया है. जब परिजन सदर अस्पताल पहुंचे तो उसे मृत घोषित कर दिया गया. परिजनों का आरोप है कि गिरफ्तारी के बाद उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी।मृतक के भाई राधाकृष्ण झा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है कि गिरफ्तागई के बाद पुलिस अधिकारी ने उसके साथ मारपीट की. परिवार के सदस्यों का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि वारंट किस लिए था. पुलिस ने जब कृष्ण भगवान झा को गिरफ्तार किया तो वह ठीक था. एक घंटे के अंदर ही उनकी मौत की खबर आ गई।

Related posts

एनडीए प्रत्याशी ने चलाया जनसंपर्क अभियान

ETV News 24

थानाध्यक्ष समेत सभी पुलिस अधिकारियों ने लिया कोविड – 19 का वैक्सीन

ETV News 24

जय हिंद यूथ फाउंडेशन कि ओर से सामूहिक बैठक सम्पन्न

ETV News 24

Leave a Comment