ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

न्यायालय समाहर्ता के आदेश के बाबजूद सहायिका पद पर नियुक्ति में आनाकानी करने के खिलाफ आवेदिका शुरू की आमरण अनशन

15 दिन से आवेदिका न्यायालय का आदेश लेकर सीडीपीओ कार्यालय का लगा रही चक्कर

अनशनकारी की मांग जायज, माले ने दिया आंदोलन को सक्रिय समर्थन

जोयानिंग होने या जान जाने तक अनशन करूंगी- संजू कुमारी

अनशन के समर्थन में भाकपा माले 20 जनवरी को सीडीपीओ कार्यालय पर प्रदर्शन करेगी- सुरेंद्र प्रसाद सिंह

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर न्यायालय समाहर्ता का आदेश लेकर आंगनबाड़ी सहायिका पद पर अपनी नियुक्ति में 15 दिनों से टालमटोल किये जाने के खिलाफ आवेदिका संजू कुमारी ने शुक्रवार को सीडीपीओ कार्यालय पर आमरण अनशन शुरू की।मौके पर आवेदिका संजू कुमारी ने बताया कि हरिशंकरपुर बघौनी के केंद्र संख्या 180 पर वे करीब 5 वर्ष पहले सहायिका पद पर आवेदन दी थी। नियमानुसार चयन सूची में पहला स्थान पर थी लेकिन कुछ फर्जी कागजात बनवाकर संजू कुमारी का नियुक्ति नहीं होने दिया। इसके खिलाफ वे 5 वर्षों तक जिला समाहर्ता न्यायालय में मुकदमा लड़ी। अंततः जीत हासिल हुआ। तबसे प्रतिदिन नियुक्ति से संबंधित कागजात लेकर सीडीपीओ कार्यालय पर आती हूँ और फिर कल, कल और कल का बहाना बनाकर लौटा दिया जाता है। अततः और कोई उपाय नहीं दिखने पर अपनी नियुक्ति की मांग इस कार्यालय पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठी हूँ। जोयानिंग होने या जान जाने तक अनशन करती रहूंगी।इधर भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, मुकेश कुमार गुप्ता, मो० एजाज, आसिफ होदा आदि ने अनशनकारी की मांग को जायद बताते हुए अनशन आंदोलन को सक्रिय समर्थन दिया है। माले नेता ने 20 जनवरी को अनशन के समर्थन में सीडीपीओ कार्यालय पर प्रदर्शन की घोषणा की है।

Related posts

हर्ष फायरिंग मामले में चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज

ETV News 24

WJAI को मिला पत्रकारिता के दिग्गजों का साथ, पत्रकारिता जगत के कई आईकॉन बने संरक्षक

ETV News 24

घर में घुसा बारिश का पानी, बीमारी फैलने कि आशंका

ETV News 24

Leave a Comment