ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

अविरभाव दिवस समारोह में सर्वप्रथम आदर्श मिथिला पार्टी के पूर्व अध्यक्ष डॉ परमानंद लाभ, मिथिला शिक्षा मंच सम्बद्ध अन्तर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद् के संयोजक प्रो पी के झा प्रेम तथा पूर्व प्राचार्य डॉ विनय कृष्ण जी संयुक्त रूप दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

अविरभाव दिवस समारोह में सर्वप्रथम आदर्श मिथिला पार्टी के पूर्व अध्यक्ष डॉ परमानंद लाभ, मिथिला शिक्षा मंच सम्बद्ध अन्तर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद् के संयोजक प्रो पी के झा प्रेम तथा पूर्व प्राचार्य डॉ विनय कृष्ण जी संयुक्त रूप दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया ‌। उसके पश्चात आगत अतिथियों का स्वागत अनामिका झा ने किया तथा विषय प्रवेश डॉ विनय कृष्ण जी किया। उसके पश्चात मिथिला शिक्षा मंच की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस अवसर पर युवा मिथिला सेवी सम्मान महिला वर्ग में अनामिका झा को तथा पुरुष वर्ग में आदित्य झा को देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर सभी सम्मानित अतिथियों को स्वामी चिदातमन वेद विज्ञान अनुसंधान संस्थान सिमारियाधाम से प्रकाशित “सर्वमंगला पंचांग “भेंटकर सम्मानित किया गया ‌। पूर्व की परम्परा को आज भी जारी रखते हुए संस्थान में डा.परमानंद लाभ द्वारा सम्पादित पुस्तक नवरत्न का लोकार्पण आगत अतिथियों के कर कमलों से सम्पन्न किया गया।इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक स्मृति शेष प्रो युगल किशोर झा के प्रथम पुण्यतिथि (अगामी मार्च माह में) के अवसर पर उनके द्वारा सम्पादित “समन्वय” का स्मृति विशेषांक प्रकाशित करने का घोषणा किया गया। समारोह में अध्यक्षीय भाषण देते हुए डॉ परमानंद लाभ ने कहा कि ‘जागो ,,,उठो,,,,और तब तक चलते रहो,जब तक मंजिल न मिले ‘का उद्घोष करने वाले स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग पर चलकर ही भारत सही अर्थों में विश्व गुरु बन सकता हैं। युवा दिवस के रुप में उनकी जयंती मनाकर आज विश्व उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है।ब्रह्म शेखर मिश्र, रामलोचन सिंह,शिव नंदन सिंह, पंडित गोपाल झा,धनश्याम झा, प्रिंस मिश्र,आतिश झा,अनिल कुमार, हर्ष झा,साहिल कुमार , अंकित कुमार, रौशन कुमार आदि ।

Related posts

मौसम में बदलाव, चलने लगी ठंडा हवा, बच्चों के सुरक्षा पर दे विशेष ध्यान

ETV News 24

चेनारी में 40 लीटर महुआ शराब बरामद

ETV News 24

शराब के साथ धंधेबाज धराया

ETV News 24

Leave a Comment