ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

मीटर बाईपास बिजली जलाने वाले तीन उपभोक्ता पर विभाग ने लगाया जुर्माना

रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह

बिक्रमगंज/रोहतास। कनीय विद्युत अभियंता संझौली, प्रमुदित रक्त पटेल ने गुप्त सूचना के आधार पर एक जांच दल का गठन कर संझौली प्रखंड अंतर्गत बुकनाव गांव में विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर छापेमारी किया। बताते चले कि छापेमारी के दौरान मीटर बाईपास कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी करने वाले गौरीशंकर सिंह पर 14976, दिनेश कुमार पर 18159 एवं चंद्रदेव सिंह पर 37171 रुपये राजस्व की क्षति लगायी गयीं है। उक्त नामित उपभोक्ताओं के द्वारा मीटर बाईपास कर एक अलग से तार खींचकर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी, जिसके कारण वास्तविक मान पठन अवरुद्ध हो रहा था। जिसके कारण तीन उपभोक्ताओं के खिलाफ संझौली थाना में विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। बताते चले कि सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज राज कुमार के द्वारा बताया गया की बिजली चोरी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे उपभोक्ताओं के परिसर में लगे सर्विस तार, मीटर, बिलिंग एवं बिल के ससमय भुगतान की सघन जांच की जा रही है। कनीय विद्युत अभियंता, संझौली प्रमुदित रक्त पटेल के द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में जांच के दौरान मीटर की सील टूटी हुई, टेम्परिंग या बाईपास पाए जाने पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराया जा रहा है साथ ही साथ बकायेदार उपभोक्ता का मौके पर ही बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है। जांच दल में क्षेत्रीय मानव बल मिस्त्री राम अवधेश प्रजापति, रविन्द्र कुमार, जूनियर लाइनमैन कृष्णा प्रसाद उपस्थित थें।

Related posts

लूट पाट रंगदारी जान से मरने के नियत से हमला करने वाला अपराधी गिरफ्तार

ETV News 24

भोजपुर में चीता और हाइवे पेट्रोलिंग टीम करेगी क्राइम कंट्रोल,SP ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

ETV News 24

डाक पार्सल गाड़ी से भारी मात्रा में विदेशी शराब को सदर थाना पुलिस ने किया बरामद , मिली कामयाबी

ETV News 24

Leave a Comment